ETV Bharat / city

जहांगीरपुरी : कुशल चौक पर जनजीवन सामान्य होना शुरू, लोगों की हुई चहल-पहल

author img

By

Published : Apr 26, 2022, 2:33 PM IST

delhi update news
जहांगीरपुरी में जनजीवन सामान्य

दिल्ली के जहांगीरपुरी में करीब दस दिन बाद फिर से हलचल शुरू हो गई है, कुशल चौक के आसपास की दुकानों को भी खोलने की अनुमति दी गई है. लोगों के लिए रास्ता खोल दिया गया है. एहतियात के तौर पर पुलिस बल अभी भी मौजूद है.

नई दिल्ली : जहांगीरपुरी हिंसा को सोमवार को पूरे दस दिन हो गए. बीते रविवार को जहांगीरपुरी इलाके में अमन-चैन बहाल करने के उद्देश्य से सद्भावना तिरंगा यात्रा निकाली गई थी. इसके बाद सोमवार को यहां पर शांति का माहौल दिखाई दिया. करीब 60 फीसदी दुकाने खुली हुई दिखाई दीं. सोमवार को दुकानें खुली और करीब दस दिन बाद पहले जैसे हलचल दिखाई दिए.

वहीं माहौल को बनाए रखने के लिये सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिल्ली पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स के साथ जगह-जगह तैनात की गई है. सोमवार सुबह जहांगीरपुरी इलाके में स्कूली बच्चे अपने-अपने स्कूल के लिये निकले. कई बच्चों ने इलाके में गश्त कर रहे पुलिस वालों के पास पहुंचकर मुस्कुराते हुए गुड मोर्निंग अंकल बोला. बच्चों को देखकर पुलिस वालों के चेहरों पर भी एक अलग सी मुस्कान थी. सुबह काफी तादात में बच्चे अपने माता-पिता के साथ स्कूल की तरफ जाते हुए दिखाई दिये. माता-पिता का कहना था कि एक हफ्ते के बाद बच्चे अपने स्कूल जा रहे हैं. लेकिन उनको स्कूल ले जाते हुए अभी थोड़ा डर भी लग रहा है.

जहांगीरपुरी इलाके का हालात

ये भी पढ़ें : जहांगीरपुरी हिंसा का बिहार कनेक्शन, आरोपी के घर पर पोस्टर चिपकाया

जिस सड़क पर बैरिकेडिंग लगाकर आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था. अब सड़क को खोल दिया गया है. कुशल चौक पर फिर से खुशियां अमन-चैन और शांति लौट आई है. लोगों की आवाजाही भी शुरू हो गई है. गाड़ियां सरपट दौड़ रही है. यानी यह कहा जा सकता है कि दंगों के 10 दिन के बाद अब जहांगीरपुरी में हालात धीरे-धीरे ही सही लेकिन सामान्य हो रहे हैं जनजीवन वापस पटरी पर दौड़ता हुआ नजर आ रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.