स्वतंत्रता दिवस को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट

author img

By

Published : Aug 13, 2022, 9:24 AM IST

स्वतंत्रता दिवस को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट पर
स्वतंत्रता दिवस को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट पर ()

स्वतंत्रता दिवस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश से गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी के तीनों जोन में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर सघन रुप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी असमाजिक तत्व द्वारा सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश ना की जा सके.

नई दिल्ली/ नोएडा: आगामी स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी के तीनों जोन में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर सघन रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों द्वारा बाजार, मॉल और मेट्रो स्टेशन पर सघन जांच की जा रही है. वहीं पुलिस विभाग द्वारा भीड़ भाड़ वाले मार्केट और बॉडर एरिया में भी बेरियर लगाकर वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है.

पुलिस अधिकारीयों का कहना है कि गोपनीय विभाग से मिले इनपुट और स्वतंत्रता दिवस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश से यह अभियान चलाया जा रहा है. हर आने जाने वाले व्यक्तियों के सामान को चेक करने के साथ ही मेट्रो स्टेशन पर चढ़ने और उतरने वाले व्यक्तियों को चेक किया जा रहा है. वहीं मॉल में आने वालों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. खासकर cctv कैमरों के माध्यम से भी लोगों पर नजरें बनाई जा रही हैं. कुछ स्थानों पर पुलिस विभाग द्वारा ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है.

नोएडा पुलिस अलर्ट

अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध व्यक्तियों और संदिग्ध वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही नोएडा से सटे राज्य और जनपदों कि सीमाओं पर बैरियर लगाकर भारी संख्या में पुलिस बल हर आने जाने वालों की सघनता से जांच कर रहे हैं, ताकि स्वतंत्र दिवस पर किसी असमाजिक तत्व द्वारा सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश ना की जा सके.

इसे भी पढ़ें:चेकिंग अभियान के दौरान महिला सब इंस्पेक्टर को पशु तस्करों ने वाहन से कुचला, मौके पर ही मौत

स्वतंत्र दिवस को लेकर पुलिस विभाग द्वारा चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के संबंध में ईटीवी भारत से बात करते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि गौतम बुद्धनगर कमिश्नरी में पूर्व से धारा 144 लागू है. जो 31 अगस्त तक प्रभावी रहेगी. वहीं सभी छोटे बड़े होटल को चेक किया जा रहा है, जो व्यक्ति वहां रुकने आ रहे हैं उनकी पूरी जांच की जा रही है, साथ ही होटल के जो कमरे बुक हैं उन्हें भी चेक किया जा रहा है और जो कमरे बुक नहीं है रजिस्टर पर, उन्हें भी चेक करने का काम किया जा रहा है.

होटल में कम समय के लिए रुकने वाले पर विशेष नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही अन्य पहलुओं पर भी ध्यान रखकर पुलिस 24 घंटे निगरानी बनाए हुए हैं. किसी भी हाल में स्वतंत्रता दिवस पर किसी के द्वारा सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई तो उसे बक्सा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.