ETV Bharat / city

गाजियाबाद: नाबालिग की आत्महत्या के 6 दिन बाद मां ने वीडियो शेयर कर लगाई इंसाफ की गुहार

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 5:49 PM IST

गाजियाबाद में नाबालिग की आत्महत्या के 6 दिन बाद भी पुलिस प्रशासन ने मनचले के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया है. इससे परेशान होकर उसकी मां ने वीडियो जारी कर इंसाफ की गुहार लगाई है. (No action taken by police even after 6 days of suicide, mother share her pain in video) वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल जारी है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मां ने वीडियो जारी करके बताइ आपबीती
मां ने वीडियो जारी करके बताइ आपबीती

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 12 सितंबर को एक 16 वर्षीय नाबालिक ने मनचले से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी. उसकी आत्महत्या के 6 दिन बाद भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया है. किशोरी की मां का आरोप है कि अब तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई है. पुलिस के उदासीन रवैये से परेशान होकर किशोरी की मां ने वीडियो जारी कर इंसाफ की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें:तिलक नगर में 70 वर्षीय एक बुजुर्ग ने की सुसाइड, बेटियों से था संपत्ति विवाद

वीडियो में कहा है कि इलाके के रहने वाले सचिन और उसके जीजा के अलावा कुछ अन्य लोग लड़की को परेशान करते थे. एक बार आरोपी घर भी आए थे. जब किशोरी ने लड़के से बातचीत नहीं की तो वह धमकी देता था. इसके अलावा पिता के साथ भी हाथापाई की गई थी. मां का कहना है कि इसके बाद हमने सोचा कि हम नोएडा शिफ्ट हो जाएंगे.

मां ने वीडियो जारी करके बताइ आपबीती

उनका कहना है कि मेरी बेटी आरोपियों से बात नहीं करना चाहती थी, लेकिन वह बात करने का दबाव बना रहे थे. आरोपियों ने धमकी दी थी कि अगर बात नहीं करेगी तो पिता और भाई की भी हत्या कर दी जाएगी. पीड़िता घुट-घुट कर जी रही थी. आरोप है कि सचिन ने पीड़िता के पिता को भी धमकी दी थी. इसके बाद वह काफी डर गई थी. आखिरी बार भी आरोपियों का फोन आया, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली.

मां ने रो-रोकर आपबीती बताई कि कैसे बेटी की लाश को फंदे से झूलते देखा और लाश को नीचे उतारा. आज भी इस पीड़ित मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. महिला का इंसाफ की गुहार लगाते वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

वहीं, एसपी (SP) ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल जारी है. आरोपी सचिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बाकी पहलुओं पर जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.