ETV Bharat / city

द्वारका इस्कॉन में वैलेंटाइन डे पर मनाई गई "नित्यानंद त्रयोदशी"

author img

By

Published : Feb 15, 2022, 8:19 AM IST

दिल्ली के द्वारका जिले के इस्कॉन में वैलेंटाइन डे के मौके पर नित्यानंद त्रयोदशी मनाई गई. इस मौके पर इस्कॉन मंदिर में चैतन्य महाप्रभु का अभिषेक किया गया.

Nityananda Trayodashi celebrated in Dwarka ISKCON
Nityananda Trayodashi celebrated in Dwarka ISKCON

नई दिल्ली : वैलेंटाइन डे के मौके पर द्वारका उपनगरी में स्थित इस्कॉन मंदिर में चैतन्य महाप्रभु का अभिषेक किया गया. इस अवसर पर रुक्मिणी द्वारकाधीश मंदिर में 1008 व्यंजनों का भोग लगाया गया है. इस मौके पर लोगों ने दूर-दूर से आकर मंदिर में पूजा अर्चना की. पीले वस्त्र पहनकर भगवान को खुश करने की कोशिश की.

इस्कॉन मंदिर के प्रमुख सेवादारों ने बताया कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के अवसर पर मंदिर में "नित्यानंद त्रयोदशी" मनायी गयी. नित्यानंद महाप्रभु कलयुग में प्रकट हुए थे. उससे पहले द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण के साथ बलराम के रूप में प्रकट हो चुके हैं.

द्वारका इस्कॉन में "वर्चुअल वैलेंटाइन डे" पर मनाया "नित्यानंद त्रयोदशी"
भगवान श्री कृष्ण-बलराम प्रेम के प्रतीक हैं. आज भी लोग इस प्रेम-प्रतीक के अवसर पर यहां मंदिर पहुंचकर भगवान से प्रेम कर रहे हैं. उनकी आराधना कर रहे हैं. उनके सामने नाच रहे हैं, गा रहे हैं. क्योंकि ऐसा मानना है, कि जो लोग भगवान के सामने नाचते हैं, उन्हें दुनिया के सामने कभी नाचने की जरूरत नहीं पड़ती.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.