ETV Bharat / city

निहाल विहार : कर्जा चुकाने के लिए भाइयों ने अगवा कर ली 3 साल की मासूम, गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 8, 2020, 3:04 AM IST

निहाल विहार पुलिस ने इंटेलिजेंस की मदद से दोनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और उनके घर से किडनैपिंग में इस्तेमाल की गई स्कूटी और पीड़ित बच्ची के कपड़े बरामद किए गए. दोनों से पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि आरोपी रोहित का कुछ समय पहले ही ऑपरेशन हुआ था. उसने एक बड़ी रकम उधार ली थी और उसी को लौटाने के लिए उसने अपने भाई प्रवीण के साथ मिलकर किडनैपिंग का प्लान बनाया.

Nihal Vihar police arrested two brothers for kidnapping 3 year-old girl
निहाल विहार : कर्जा चुकाने के लिए भाइयों ने अगवा कर ली 3 साल की मासूम, गिरफ्तार

नई दिल्ली : निहाल विहार पुलिस टीम ने दो भाइयों को एक 3 साल की बच्ची का अपहरण करने के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पहले बच्ची को किडनैप किया और जब उन्हें पता लगा कि मामले की सूचना पुलिस को लग गई है तो वह बच्ची को छोड़कर फरार हो गए. आरोपी भाइयों की पहचान प्रवीण और रोहित के रूप में हुई है जो निहाल विहार इलाके के ही रहने वाले हैं.

वीडियो रिपोर्ट

एडिशनल डीसीपी सुधांशु धामा ने बताया कि निहाल विहार थाने में 4 सितंबर को एक व्यक्ति ने अपनी 3 साल की बेटी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसके बाद एसीपी पश्चिम विहार विनय माथुर की देखरेख में मामले की छानबीन के लिए 40 पुलिसकर्मियों की पांच टीमें गठित की गईं.

इस दौरान एसएचओ महावीर सिंह, एएसआई पदम सिंह, कॉन्स्टेबल अमित कुमार, देवेंद्र, अनिल, अमित और देवेंद्र कुमार की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की. पुलिस टीम को बच्ची के पश्चिम विहार वेस्ट इलाके में होने की सूचना मिली. मेडिकल करवाने के बाद बच्ची को परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

फिरौती की रकम से लौटाना चाह रहे थे कर्जा

इसके बाद पुलिस ने इंटेलिजेंस की मदद से दोनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और उनके घर से किडनैपिंग में इस्तेमाल की गई स्कूटी और पीड़ित बच्ची के कपड़े बरामद किए गए. दोनों से पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि आरोपी रोहित का कुछ समय पहले ही ऑपरेशन हुआ था. उसने एक बड़ी रकम उधार ली थी और उसी को लौटाने के लिए उसने अपने भाई प्रवीण के साथ मिलकर किडनैपिंग का प्लान बनाया ताकि वह फिरौती की रकम से अपना उधार लौटा सके.

किडनैपर्स के घर से बच्ची के कपड़े बरामद

आरोपियों ने बच्ची को उसके घर के सामने से किडनैप किया तो वह उसे अपने घर ले गए. यहां इन्होंने बच्ची के कपड़े बदल दिए गए ताकि उसे पहचानना मुश्किल हो और एक सुनसान ठिकाने की तलाश करने लगे. इस दौरान वह बच्ची के परिवार पर भी नजर रख रहे थे और जैसे ही उन्हें पता लगा कि इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है तो वह बच्ची को छोड़कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.