ETV Bharat / city

आठ लाख से ज्यादा की MDMA ड्रग्स के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार, रैकेट का सरगना फरार

author img

By

Published : May 28, 2022, 9:39 PM IST

क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने नशे के कारोबार में लिप्त एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 27.30 ग्राम MDMA ड्रग्स बरामद की गई है. जिसकी कीमत 8 लाख से ज्यादा बताई जा रही है.

nigerian-arrested-with-mdma-drugs-worth-more-than-eight-lakh-racket-leader-absconding
nigerian-arrested-with-mdma-drugs-worth-more-than-eight-lakh-racket-leader-absconding

नई दिल्ली : क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने नशे के कारोबार में लिप्त एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 27.30 ग्राम MDMA ड्रग्स बरामद की गई है. जिसकी कीमत 8 लाख से ज्यादा बताई जा रही है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान Ifeanyi Nwachukwu के रूप में हुई है. ये नाइजीरिया का रहने वाला है.

डीसीपी अमित गोयल के अनुसार 22 मई को क्राइम ब्रांच पुलिस को सूत्रों से एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि एक नाइजीरियाई नागरिक अपने सहयोगियों के साथ दिल्ली-एनसीआर में एमडीएमए, कोकीन और अन्य साइकोट्रॉपिक ड्रग्स की आपूर्ति में लिप्त है. और गिरोह का एक सदस्य कंसाइनमेन्ट की सप्लाई के लिए ग्रेटर कैलाश-2 के एम ब्लॉक मार्केट के पास आने वाला है.

आठ लाख से ज्यादा की MDMA ड्रग्स के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार, रैकेट का सरगना फरार

एसीपी रमेश चंद्र लाम्बा की देखरेख में इंस्पेक्टर सत्यवीर के नेतृत्व में एसआई राकेश, अरविंद, एएसआई महेश, हेड कॉन्स्टेबल संदीप, योगेश और कॉन्स्टेबल हेमंत की टीम का गठन कर आरोपी की पकड़ के लिए लगाया गया.

आठ लाख से ज्यादा की MDMA ड्रग्स के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार, रैकेट का सरगना फरार
आठ लाख से ज्यादा की MDMA ड्रग्स के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार, रैकेट का सरगना फरार
पुलिस टीम ने सूत्रों से मिले इनपुट को और विकसित किया. जिसमें उन्हें यह पता चला कि ड्रग्स की सप्लाई शाम 7:30 से 8:30 बजे के बीच की जाएगी. जिसके आधार पर एम ब्लॉक मार्केट, ग्रेटर कैलाश पार्ट-2 में छापेमारी कर एक नाइजीरियाई नागरिक को दबोच लिया गया. उसकी तलाशी में उसके पास से 27.30 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स, एक मोबाइल और अवैध ड्रग व्यापार की एंट्री वाला लेजर नोट बरामद किया गया. जिसे जब्त करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
आठ लाख से ज्यादा की MDMA ड्रग्स के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार, रैकेट का सरगना फरार
आठ लाख से ज्यादा की MDMA ड्रग्स के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार, रैकेट का सरगना फरार
पूछताछ में आरोपी इफेनी नवाचुकु बताया कि वह फरवरी 2022 में अपने इलाज के लिए मेडिकल वीजा पर भारत आया था. भारत आने के बाद उसने कभी किसी अस्पताल का दौरा नहीं किया. क्योंकि यह केवल बहाना था. दिल्ली में वह महरौली में रहने लगा और एफसी नाम के एक अफ्रीकी नागरिक के संपर्क में आया. जिसने उसे ड्रग ट्रैफिकिंग की जॉब की पेशकश की. उसने बताया कि इस काम में ड्रग्स की सुरक्षित डिलीवरी करने पर उसे प्रतिग्राम 1000 रुपए मिलते थे. इस रैकेट का सरगना अभी फरार है, लेकिन उसके घर की शिनाख्त कर ली गई है. पुलिस उसकी तलाश में जुटकर पूरे सिंडिकेट के खुलासे में लग गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.