ETV Bharat / city

जानिए आज दिल्ली और देश में क्या रहेगा खास, किस खबर पर रहेगी ETV Bharat की नजर

author img

By

Published : Feb 21, 2022, 7:12 AM IST

Updated : Feb 21, 2022, 10:20 AM IST

आज कई बड़ी खबरें दिन भर सुर्खियों में रहेंगी. ईटीवी भारत की इन खबरों पर नजर रहेगी. आप एक क्लिक में जानिए आज देश और प्रदेश में क्या होगा खास.

NEWS TODAY
NEWS TODAY

  • DMRC पर रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के बकाया मामले पर सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन बकाया मामले में सुनवाई कर सकता है.

  • वैवाहिक रेप के मामले पर आज होगी सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट वैवाहिक रेप मामले में आज सुनवाई कर सकता है.

  • उपहार हादसा मामले के दोषी सुशील अंसल के खिलाफ सुनवाई

उपहार हादसा मामले के दोषी सुशील अंसल के खिलाफ पासपोर्ट के नवीनीकरण में धोखाखड़ी के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट सुनवाई कर सकता है.

  • पुलिसवाले पर रिवाल्वर तानने वाले आरोपियों के खिलाफ सुनवाई

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपूर इलाके में पुलिसवाले पर रिवाल्वर ताननेवाले शाहरुख पठान समेत पांच आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट सुनवाई कर सकता है.

NEWS TODAY
  • दिल्ली हाईकोर्ट से निजी डिटेक्टिव्स को रेगुलेट करने की मांग, सुनवाई आज

दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर करके प्राइवेट डिटेक्टिव्स की गतिविधियों को रेगुलेट करने की मांग की गई है. चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच इस याचिका पर आज सुनवाई करेगी.

  • नौसेना के राष्ट्रपति बेड़े की समीक्षा

सोमवार को नौसेना के राष्ट्रपति बेड़े की समीक्षा की जाएगी. इसके लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार शाम विशाखापत्तनम पहुंच चुके हैं. राज्य के राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति की अगवानी की.

  • यूएई का दौरा: संसदीय दल पांच दिवसीय दौरे पर आज होगा रवाना

भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल आज पांच दिवसीय दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात रवाना होगा. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे. लोकसभा सचिवालय के मुताबिक द्विपक्षीय आदान-प्रदान के तहत संसदीय प्रतिनिधिमंडल की यह पहली यात्रा होगी. इस दल में सांसद सुशील कुमार मोदी, डॉ. फौजिया तहसीन अहमद, डॉ. एमके विष्णु प्रसाद, पी रविंद्रनाथ, शंकर लालवानी, डॉ. सुजय राधाकृष्ण विखेपाटिल, लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार और संयुक्त सचिव अजय कुमार शामिल रहेंगे.

  • लालू की सजा पर फैसला

चारा घोटाले के तहत डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में CBI की स्पेशल कोर्ट आज RJD प्रमुख लालू यादव की सजा पर फैसला सुनाएगी. कोर्ट 15 फरवरी को लालू को दोषी करार दे चुकी है.

  • तेज प्रताप निकालेंगे न्याय यात्रा

लालू की सजा पर फैसला आने के बाद उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बिहार सहित देशभर में आज से पिता के पक्ष में न्याय यात्रा निकालेंगे.

  • आज मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

दुनिया भर में विभिन्न मातृभाषाओं के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जाता है.

Last Updated :Feb 21, 2022, 10:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.