ETV Bharat / city

जानिए आज दिल्ली और देश में क्या रहेगा खास, किन खबरों पर रहेगी ETV Bharat की नजर

author img

By

Published : May 3, 2022, 7:32 AM IST

आज कई बड़ी खबरें दिन भर सुर्खियों में रहेंगी. ईटीवी भारत की इन खबरों पर नजर रहेगी. आप एक क्लिक में जानिए आज देश और प्रदेश में क्या होगा खास.

News Today
News Today

  • यूरोप दौरे पर पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मई से 4 मई तक यूरोप दौरे (PM Modi on Europe tour) पर हैं. आज PM मोदी डेनमार्क में (PM Modi in Denmark) रहेंगे. वहां, PM मोदी भारत-नॉर्डिक समिट में हिस्सा लेंगे. बता दें कि बीते दिनों पीएम मोदी जर्मनी में थे. वहीं, कल यानी 4 मई को प्रधानमंत्री फ्रांस में होंगे.2022 में प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा है.

  • अमित शाह का कर्नाटक दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कर्नाटक दौरे (Amit Shah Karnataka tour) पर हैं. कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. लिहाजा, भाजपा अभी से ही तैयारियों में जुट गई है. माना जा रहा है कि इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बेंगलुरु आए हैं. वह मुख्यमंत्री से मिलेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य में प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार पर उनकी बैठक अहम होगी. आज वह पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी मुलाकात करेंगे.

  • छत्तीसगढ़ में आज से 'माटी पूजन महाअभियान'

भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए गोमूत्र और अन्य जैविक सामग्रियों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार आज अक्षय तृतीया के अवसर पर 'माटी पूजन महाअभियान' की शुरुआत करेगी.

  • दिल्ली का मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज आसमान साफ रहने का अनुमान है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिल्ली का तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

  • अक्षय तृतीया 2022

हिंदू धर्म में आज यानी अक्षय तृतीया के दिन का विशेष महत्व होता (Akshaya Tritiya 2022) है. इस दिन लोग बिना मुहूर्त दिखाए कोई भी मांगलिक कार्य कर सकते हैं. इस दिन किया जाने वाला दान पुण्य अक्षय फल प्रदायक होता है. आज से ही श्री बद्रीनाथ केदारनाथ की तीर्थ यात्रा भी आरंभ की जाती है. इस दिन संकल्प लेकर किसी भी कार्य को शुरू करने से अक्षय लाभ की प्राप्ति होती है.

  • चारधाम यात्रा का आगाज

आज खुलेंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट. आज तड़के मां गंगा की डोली भैरों घाटी से गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी, जहां विधिवत पूजा अर्चना और वैदिक मंत्रोचारण के साथ 11:15 बजे गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. वहीं, दोपहर 12.15 पर यमुनोत्री धाम के कपाट भी खोले जाएंगे.

  • आज मनाई जाएगी ईद

सोमवार को ईद का चांद दिखाई देने के बाद मंगलवार यानी आज ईद मनाई (Eid Ul Fitr 2022) जाएगी. सोमवार को 30वां रोजा था. दरअसल, ईद की तारीख हिजरी कैलेंडर के हर साल बदलती रहती है. बता दें कि इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज पढ़ते हैं और एक-दूसरे को गले लगाते हैं. ईद के दिन मुस्लिम घरों में कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं.

  • ईद को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद

दिल्ली में कड़ी सुरक्षा के बीच मनाई जा रही है ईद. मस्जिदों के आसपास भारी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है. वहीं मुस्लिम बहुल इलाकों में अर्ध्धसैनिक बल की तैनाती की गई है.

  • IPL में आज पंजाब और गुजरात के बीच मुकाबला

आईपीएल 2022 का 48वां मैच आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला (IPL Match Today) जाएगा. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा और मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा. पंजाब टीम की अगुवाई मयंक अग्रवाल करेंगे, तो वहीं गुजरात की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी.

  • अभिनेत्री अरुणा ईरानी का जन्मदिन

अरुणा ईरानी हिंदी सिनेमा की मंझी हुई अभिनेत्री और टीवी कलाकार हैं. आज उनका जन्मदिन है. उन्होंने बड़े पर्दे पर बाल कलाकार, कॉमेडियन, खलनायिका, हीरोइन, चरित्र अभिनेत्री कई प्रकार की भूमिका अदा कर चुकीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.