ETV Bharat / city

हलो..हलो.. मम्मी, घर वाले जमा हो गए हैं, मुझे मारने की तैयारी हो रही है.. पी..पी..पी..

author img

By

Published : Mar 28, 2022, 5:44 PM IST

पुरानी सीमापुरी इलाके में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मृतक युवती के परिजन का आरोप है कि दहेज के लिए ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे. बीती रात करीब 2 बजे उसने फोन करके बताया कि घर वाले जमा हुए हैं. उसे मारने की तैयारी हो रही है. तभी..

newly-married-woman-dies-in-suspicious-condition-in-old-seemapuri-strangulated-for-dowry
newly-married-woman-dies-in-suspicious-condition-in-old-seemapuri-strangulated-for-dowry

नई दिल्ली : पुरानी सीमापुरी इलाके में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मतक युवती के परिजन का आरोप है कि दहेज के लिए ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे. बीती रात 2 बजे के बाद उसने फोन करके बताया कि घर वाले जमा हुए हैं. उसे मारने की तैयारी हो रही है. वह बहुत घबराई हुई थी. बात करते हुए करीब डेढ़ मिनट के अंदर ही उसकी कॉल अचानक कट गई. इसके कुछ देर के बाद दामाद राहुल ने फोन करके बताया कि भारती बेहोश हो गई है. उसे अस्पताल लेकर जा रहे हैं.

परिजनों ने बताया कि जब बेटी को अस्पताल में देखा तो वह मृत पड़ी थी. उसके गाल, नाक और गले पर निशान पड़े हुए थे. डॉक्टर से पूछा तो उन्होंने बताया कि उसे मरी हुई हालत में अस्पताल लाया गया था. परिजनों ने बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और पीटकर मारने का आरोप लगाया है. आरोप है कि उसका गला घोंटकर हत्या की गई है.

हलो..हलो.. मम्मी, घर वाले जमा हो गए हैं, मुझे मारने की तैयारी हो रही है.. पी..पी..पी..

मृतक युवती की शादी को 15 महीने हुए थे. शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे. बीती रात बेटी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. मृतक अपने पीछे 6 महीने की क बच्ची छोड़ गई है. परिवार का कहना है कि शादी में दहेज देने के लिए लाखों रुपए कर्ज लिए थे. जिसे अब तक अदा नहीं कर सके हैं. परिजनों ने इंसाफ की गुहार प्रशासन से लगाई है.

Newly married woman dies in suspicious condition in Old Seemapuri strangulated for dowry
हलो..हलो.. मम्मी, घर वाले जमा हो गए हैं, मुझे मारने की तैयारी हो रही है.. पी..पी..पी..

परिवार का आरोप है कि पुलिस उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है. उनकी बेटी की हत्या करने वाले ससुराल पक्ष के लोग खुले घूम रहे हैं. ससुराल पक्ष से एक भी आदमी उनकी बेटी की मौत पर नहीं आया है.

Newly married woman dies in suspicious condition in Old Seemapuri strangulated for dowry
हलो..हलो.. मम्मी, घर वाले जमा हो गए हैं, मुझे मारने की तैयारी हो रही है.. पी..पी..पी..

इसे भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस के सिपाही और गैंगस्टर टिल्लू की हत्या करने पहुंचे दाे शूटर गिरफ्तार

बहरहाल इस मामले में एसडीएम ने जांच का आश्वासन दिया है. फिलहाल ससुराल पक्ष के लोग फरार बताए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.