ETV Bharat / city

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में शामिल कर्तव्य पथ पर बनेगा नया थाना

author img

By

Published : Sep 24, 2022, 11:16 AM IST

महात्मा गांधी सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (Mahatma Gandhi Central Vista Project) में शामिल कर्तव्य पथ को सीमा विवाद से दूर करने के लिए यहां एक थाने का निर्माण होगा. इस थाना क्षेत्र का निर्माण संसद मार्ग, तिलक मार्ग और साउथ एवेन्यू थाने के क्षेत्रों को मिलाकर किया जाना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi Central Vista Project) सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में शामिल कर्तव्य पथ को सीमा विवाद से दूर करने के लिए इस क्षेत्र को अब एक नया थाना मिलेगा, सरकारी अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी गई है. हालांकि पुलिस अधिकारी के मुताबिक कर्तव्य थाने के भवन की अवस्थिति अभी निर्धारित नहीं की गई है. इस थाना क्षेत्र का निर्माण संसद मार्ग, तिलक मार्ग और साउथ एवेन्यू थाने के क्षेत्रों को मिलाकर किया जाना है.

अधिसूचना के मुताबिक दक्षिण में इस थाने का क्षेत्राधिकार मानसिंह रोड गोल चक्कर, उपराष्ट्रपति आवास, विज्ञान भवन, राष्ट्रीय संग्रहालय, निर्माण भवन, उद्योग भवन गोल चक्कर और सुनहरी बाग मस्जिद तक सीमित होगा. पूर्व में रक्षा भवन समेत, अशोक रोड, अकबर रोड तक सी हेक्सागोन, वाणिज्य भवन समेत अकबर रोड, नेशनल स्टेडियम समेत सी हेक्सागोन, तथा पश्चिम में राष्ट्रपति भवन की ओर पश्चिमी चारदीवारी मार्ग को छोड़कर नॉर्थ और साउथ ब्लॉक तक सीमित होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस माह के प्रांरभ में राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक के मार्ग ‘कर्तव्य पथ’ का उद्घाटन किया था जिसे पहले राजपथ के नाम से जाना जाता था.

ये भी पढ़ें: मिट गया गुलामी का प्रतीक 'राजपथ', आज 'कर्तव्य पथ' के रूप में नए इतिहास का सृजन: पीएम मोदी

सौंदर्यीकरण के बाद नये स्वरूप में सामने आया यह मार्ग नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी 'सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना’ का हिस्सा है। इसके अंतर्गत एक नए संसद भवन, एक साझा केंद्रीय सचिवालय, एक नया प्रधानमंत्री निवास और कार्यालय तथा एक नए उपराष्ट्रपति एन्क्लेव भी बनाया जाना है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.