ETV Bharat / city

शाहीन बाग पुलिस ने बैट्री चोरी के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 2, 2021, 11:21 AM IST

shahin bag police arrested 2 people incase of e rikshaw battery theft
दिल्ली के शाहीन बाग थाने की पुलिस टीम

दिल्ली के शाहीन बाग थाने की पुलिस टीम ने ई-रिक्शा के बैट्री चोरी के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सलमान खान और गुलाब नबी के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी से 4 चोरी के ई रिक्शा की बैट्री बरामद हुई है.

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग थाने की पुलिस टीम ने ई-रिक्शा के बैट्री चोरी के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सलमान खान और गुलाब नबी के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी से 4 चोरी के ई रिक्शा की बैट्री बरामद हुई है.

बैटरी चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

27 फरवरी को हुई शिकायत दर्ज

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने सोमवार को बताया कि शाहीन बाग थाने में ई-रिक्शा के बैट्री चोरी की शिकायत शिकायतकर्ता के द्वारा 27 फरवरी को दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद हेड कांस्टेबल रविंदर कॉन्स्टेबल रोशन कुमार, सुरेन्दर और नरेंद्र की टीम एसएचओ विजयपाल सिंह के नेतृत्व में बनाई गई थी. इसी टीम ने इस मामले का खुलासा करते हुए बैटरी चोरी करने के आरोप में सलमान और चोरी का बैट्री खरीदने के आरोप में गुलाब नबी को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: बाइक से कर रहा था स्मैक की तस्करी, नजफगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार


दो आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी सलमान बसंतपुर एक्सटेंशन फरीदाबाद का रहने वाला है उसके ऊपर पहले से दो मामले दर्ज पाए गए हैं. वही गिरफ्तार आरोपी गुलाब नबी मदनपुर खादर इलाके का रहने वाला है उसके ऊपर पहले से कोई मामला दर्ज नहीं पाया गया हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.