ETV Bharat / city

निर्माणाधीन फुटओवर ब्रिज से गिरने से एक व्यक्ति की मौत

author img

By

Published : Apr 10, 2021, 9:40 PM IST

सरिता विहार थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन फुटओवर ब्रिज से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक की पहचान 40 वर्षीय पन्ने लाल के रूप में हुई है.

Man dies after falling from under construction footover bridge
निर्माणाधीन फुटओवर ब्रिज से गिरने से एक व्यक्ति की मौत

नई दिल्ली: दिल्ली के सरिता विहार थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन फुटओवर ब्रिज से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक की पहचान 40 वर्षीय पन्ने लाल के रूप में हुई है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है.

ब्रिज से गिरने से एक व्यक्ति की मौत


इलाज के दौरान मौत

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार देर शाम तकरीबन 9:30 बजे सरिता विहार थाना क्षेत्र के लिविंग स्टाइल मॉल के पास ब्रिज से एक व्यक्ति की गिरने की सूचना मिली थी. जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया. वही उसकी पहचान 40 वर्षीय पन्ने लाल के रूप में हुई. इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की शनिवार सुबह अस्पताल में मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें: एम्स के बर्न और प्लास्टिक डिपार्टमेंट में भी अब होगा कोरोना मरीजों का इलाज

ये भी पढ़ें: 1400 करोड़ का स्मारक घोटाला, जानिए कैसे पत्थरों की खरीद में हुआ खेल

ठेकेदार की लापरवाही का मामला


जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले में निर्माणाधीन फुटओवर ब्रिज के ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है. इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.