ETV Bharat / city

आदर्श नगर: स्नैचिंग के दौरान महिला की मौत, पुलिस से नाराज स्थानीय

author img

By

Published : Mar 2, 2021, 12:08 PM IST

दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में बाजार से शॉपिंग कर लौट रही महिला के साथ स्नेचर ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की, महिला ने विरोध किया तो स्नेचर ने चाकू मारकर हत्या कर दी. दिल्ली पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन परिवार और स्थानीय लोग अभी भी इलाके में बढ़ रहे क्राइम को लेकर पुलिस से नाराज हैं.

Adarsh nagar protest
स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ किया प्रोटेस्ट

नई दिल्ली: आदर्श नगर इलाके में बाजार से शॉपिंग कर लौट रही महिला के साथ स्नेचर ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की, महिला ने विरोध किया तो स्नेचर ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. महिला की गोद में एक 2 साल का छोटा बच्चा भी था और एक महिला भी उसके साथ थी. हालांकि दिल्ली पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन परिवार और स्थानीय लोग अभी भी इलाके में बढ़ रहे क्राइम को लेकर पुलिस से नाराज हैं. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ प्रोटेस्ट किया और इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने व जनता की शिकायत पर संदिग्धों पर नकेल कसने की मांग की.

स्नेचिंग के दौरान महिला की मौत पर भड़के स्थानीय
पुलिस से नाराज लोगों ने निकाला प्रोटेस्ट


27 फरवरी रात करीब 9:30 बजे सिमरन कौर महिला अपने 2 साल के बच्चे वह ननंद के साथ आदर्श नगर इलाके में लगने वाले शनि बाजार से शॉपिंग कर अपने घर आ रही थी. उसी दौरान स्कूटी पर दो स्नेचर उनका पीछा करते हुए आए और एक स्नैचर ने महिला से चेन छीनने की कोशिश की. जिसका विरोध सिमरन कौर उनकी ननद ने किया, तो स्नेचर ने चैन स्नेच करते हुए सिमरन कौर के ऊपर चाकुओं से हमला कर दिया. सारी घटना गली में लगाए एक सीसीटीवी में कैद भी हो गयी.जिसके बाद घायल हालत में सिमरन कौर को शालीमार बाग के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सिमरन अपनी ससुराल पटियाला से मायके आई हुई थी, आदर्श नगर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आज इलाके के लोगों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताते हुए एक प्रोटेस्ट भी किया, जिसमें दिल्ली पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग के की और अवैध रूप से इलाके में लग रहे बाजारों को हटाने के लिए गुजारिश की. जिनकी वजह से इलाके में क्राइम को बढ़ावा मिल रहा है.

विधायक ने पुलिस व केंद्र सरकार पर साधा निशाना


इस प्रोटेस्ट में आम आदमी पार्टी के आदर्श नगर से विधायक पवन शर्मा भी पहुंचे. परिवार के साथ सांत्वना व्यक्त करते हुए दिल्ली पुलिस और भाजपा शासित नगर निगम व केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, केंद्र सरकार का लॉ एंड ऑर्डर बुरी तरह फेल हो रहा है. पुलिस आरोपियों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है, वह खुद भी कई बार इलाके में लग रहे अवैध बाजारों को लेकर निगम और पुलिस के खिलाफ पत्राचार भी कर चुके हैं. लेकिन एक बार भी एंक्रोचमेंट और सड़क पर लगने वाले बाजार को नहीं हटाया गया.

ये भी पढ़ें: आदर्श नगर: स्नैचिंग का विरोध करने पर महिला की हत्या, सुरक्षा बढ़ाने की मांग


डार्क स्पॉट पर पुलिस करेगी पेट्रोलिंग


स्थानीय लोगों का कहना है कि, दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जनता की मांगों पर सहमति जताते हुए उन्हें 1 हफ्ते में हटाने का आश्वासन दिया है. साथ ही जो इलाके अपराधिक तत्वों के अड्डे बन गए हैं, उन्हें हटाने और इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की बात भी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.