ETV Bharat / city

दिल्ली में कोरोना के 249 नए मामले, एक की मौत

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 6:52 PM IST

corona in delhi
corona in delhi

राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर (corona cases in delhi) बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 5 दिन से कोरोना के नए मामलों के आंकड़े 100 से ज्यादा हैं. शनिवार को जारी हुई रिपोर्ट में कोविड-19 के मामलों ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है. संक्रमण दर 0.43 फ़ीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटे में 249 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

नई दिल्ली : दिल्ली में कोविड-19 के मामले एक बार फिर तेज़ी से बढ़ रहे हैं. लगातार पांचवें दिन कोविड-19 ने 100 का आंकड़ा पार किया है. वहीं बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 249 मामले सामने आए हैं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हुई है. वहीं अब संक्रमण दर 0.43 फ़ीसदी पहुंच गई है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में 57,295 टेस्ट किए गए हैं.


बता दें कि 13 जून के बाद दिल्ली में सबसे ज्यादा केस और 9 जून के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी दर दर्ज की गई है. वहीं बीते 24 घंटे में 249 कोविड-19 के मामले और संक्रमण दर (Corona infection rate) 0.43 फ़ीसदी दर्ज की गई है. इसके अलावा सक्रिय मरीजों की संख्या अब 934 पहुंच गई है, जो कि साढ़े पांच माह में सबसे ज्यादा है. इससे पहले 4 जुलाई को सबसे ज्यादा 992 सक्रिय मरीज थे. वहीं बीते 24 घंटे में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है, जिसके बाद अब कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा (Deaths due to corona in delhi) 25,104 हो गया है.

दिल्ली सरकार की जारी की गई कोरोना रिपोर्ट.
दिल्ली सरकार की जारी की गई कोरोना रिपोर्ट.
बीते 24 घंटे में 57,295 टेस्ट किए गए हैं, जिसमें 52,444 आरटीपीसीआर और 4,851 एंटीजन टेस्ट है. वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या 248 पहुंच गई है. इसके अलावा 464 मरीज को आइसोलेशन में हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.