ETV Bharat / city

EDMC: मिलेगी नई कार पार्किंग, स्कूलों में सीसीटीवी व भवनों में शोर ऊर्जा पर जोर

author img

By

Published : Dec 17, 2020, 4:14 PM IST

अतिरिक्त आयुक्त ब्रजेश सिंह ने वित्तीय वर्ष 2020-21 का संशोधित बजट और आगामी वित्तीय वर्ष 2021- 22 का अनुमानित बजट पूर्वी दिल्ली के निर्माण समिति की बैठक में पेश किया. इसमें कहा गया कि बाबरपुर रोड में व गीता कॉलोनी में कारों की पार्किंग बनाने की प्रक्रिया चल रही है.

Additional Commissioner presenting the budget
बजट पेश करते अतिरिक्त आयुक्त

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के निर्माण समिति की बैठक में अतिरिक्त आयुक्त बृजेश सिंह ने वित्तीय वर्ष 2020 -21 का संशोधित और आगामी वित्तीय वर्ष 2021- 22 का अनुमानित बजट पेश किया. समिति की अध्यक्षता पुनीत शर्मा ने की. इसमें कहा गया कि बाबरपुर रोड में व गीता कॉलोनी में कारों की पार्किंग बनाने की प्रक्रिया चल रही है. साथ ही निगम स्कूलों में अग्निशमन यंत्र व सीसीटीवी लगाने की योजना चल रही है.

ईडीएसमी में पेश किया गया बजट

दक्षिणी क्षेत्र के भवन का निर्माण सितंबर में होगा पूरा

ब्रजेश सिंह ने बताया कि कड़कड़डूमा में शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के भवन का निर्माण कार्य 118 को रुपये की लागत से किया जा रहा है. इसे सितंबर 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा. बिहारीपुर में 2.36 करोड़ रुपये की लागत से वार्ड लेवल कार्यालय का निर्माण किया जा रहा है. यह जून 2021 तक पूरा होने की संभावना है. कृष्णा नगर में 200 कारों की क्षमता वाली एक कार पार्किंग का निर्माण पिछले वित्त वर्ष में पूरा कर लिया गया है.

पढ़ेः पूर्वी दिल्ली नगर निगम के वर्ष 2020- 21 का संशोधित बजट अनुमान का प्रस्ताव पेश

इसके अतिरिक्त बाबरपुर रोड में 165 व गीता कॉलोनी में 150 कारों की क्षमता का पार्किंग बनाने की प्रक्रिया चल रही है. अमृत योजना के तहत जल निकासी के लिए ड्रेन का पुनर्निर्माण किया जाना है. सांसद निधि से त्रिलोकपुरी खेल परिसर में फुटबॉल एस्ट्रो टर्फ का कार्य प्रगति पर है. यह इसी वर्ष पूरा होने की संभावना है. सांसद क्षेत्र विकास निधि के अंतर्गत विश्वास नगर और न्यू अशोक नगर में कूड़ा प्रबंधन के लिए कंपोस्ट लगाने का कार्य प्रगति पर है. स्ट्रीट लाइटों को एलईडी लाइट में बदलाव किया गया है.

निगम भवनों में लगाए जाएंगे ऊर्जा संयंत्र

उन्होंने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है कि निगम भवनों पर ESCO मॉडल द्वारा रूफ टॉप अधिकार देकर उन पर सोलर ऊर्जा संयंत्र लगाया जाए. इसकी शुरुआत शाहदरा उत्तरी क्षेत्र कार्यालय के भवन से की गई है. निगम विद्यालयों में अग्निशमन संयंत्र लगाने की व्यवस्था की जा रही है. 98 विद्यालयों में कार्य पूरा हो चुका है और 26 विद्यालयों में कार्य प्रगति पर है.

इसके अलावा विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना चल रही है. स्वामी दयानंद अस्पताल में तीन मंजिला ऑपरेशन थिएटर का निर्माण कार्य किया गया है. इसके अलावा 200 बिस्तरों का इमरजेंसी ब्लॉक बनाने का भी प्रस्ताव है. चांदीवाला अस्पताल में भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है. इस परियोजना की लागत 5.6 करोड़ रुपये है. इसके जनवरी 2021 तक पूरा होने की संभावना है. वहीं, करावल नगर एलोपैथिक डिस्पेंसरी बनाने का कार्य पूरा होने वाला है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.