आपदा से निपटने के लिए NDRF ने MCD के कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण

author img

By

Published : Jul 12, 2022, 1:15 PM IST

आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम

दिल्ली नगर निगम की शाहदरा दक्षिण जोन के कार्यालय पटपड़गंज में आपदा से निपटने के लिए निगमकर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें एनडीआरएफ की टीम ने उन्हें प्रशिक्षण दिया. निगमकर्मियों का कहना था कि इससे वह आपदा से निपटने में पूरी तरह सक्षम हो जाएंगे.

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम आपदा से निपटने के लिए अपने कर्मचारियों को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (National Disaster Response Force) के सहयोग से ट्रेनिंग दिला रहा है. इसके लिए शाहदरा दक्षिणी जोन के कार्यालय पटपड़गंज में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. निगम कर्मचारियों को आपदा और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ प्रैक्टिकल अभ्यास भी कराया जा रहा है. इस दौरान कर्मचारियों को पीपी किट, प्रशिक्षणार्थी निर्देश पुस्तिका और अन्य सहायक सामग्री उपलब्ध करायी गयी है.

शाहदरा साउथ जोन की उपायुक्त वंदना राव ने बताया कि इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में विशेष रूप से नाला बेलदार, माली, स्वास्थ्यकर्मी, फील्ड वर्कर को अभ्यास कराकर विशेष रूप से जलभराव, इमारत गिरने की स्थिति में बचाव कार्य, आपदा के समय प्राथमिक उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है. प्रशिक्षण में कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन की आधारभूत अवधारणाओं का परिचय, मौलिक जीवन आधार एवं सी.पी.आर, रक्तस्त्राव नियंत्रण एवं घाव का प्रारंभिक उपचार, जलीय आपदा, ऑपरेशन सुरक्षा और औजार, उपकरण एवं सहायक सामग्री के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है.

आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षण

ये भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार ने हर बाजार के लिए जारी किया Google फॉर्म, व्यापारियों से पूछे जरूरी सवाल

NDRF के इंस्पेक्टर सतवीर ने बताया कि निगम कर्मचारियों को अलग-अलग तरीके के आपदाओं से बचने के उपाय बताए गए. इसमें आपदा से पहले, आपदा के समय और आपदा के बाद क्या करना चाहिए और किस तरीके से वह अपनी और दूसरों की जान बचा सकते हैं, इसके बारे में ट्रेनिंग दी गई. कर्मचारियों ने दिल्ली नगर निगम के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इसके बाद निगम कर्मचारी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बेहतर तरीके से तैयार रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.