ETV Bharat / city

क्वॉरंटीन सेंटर्स से कोविड कचरा उठा रही NDMC, प्रदूषण नियंत्रण समिति का मिल रहा साथ

author img

By

Published : Jun 2, 2020, 3:06 AM IST

Updated : Jun 2, 2020, 10:09 AM IST

राजधानी में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद क्वॉरेंटीन सेंटर्स से संक्रमित कचरे के संग्रह और उसके वैज्ञानिक तरीके से उचित निपटान के लिए कार्य कर रही है. पालिका परिषद क्षेत्र से इस प्रकार इकठ्ठा किए गए कचरा बैग्स को दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के निर्देशों पर बायोटेक सॉल्यूशन को देती है ताकि उसका वैज्ञानिक विधि से अंतिम निपटान किया जा सके.

NDMC collected covid bio waste from quarantine centres to dispose off By scientific method
क्वॉरेंटीन सेंटर्स से कोविड कचरा उठा रही नई दिल्ली नगरपालिका परिषद

नई दिल्ली: क्वॉरेंटीन सेंटर्स से संक्रमित कचरे के संग्रह और उसके वैज्ञानिक तरीके से उचित निपटान के उद्देश्य से नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने कोविड मेडिकल कचरा संग्रह किया. इसके बाद उसके उचित निपटान के लिए उसे दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सुपुर्द कर दिया गया है. एनडीएमसी की यह एक अच्छी पहल है.

हर दिन एकत्रित किया जाता है कचरा

बता दें कि एनडीएमसी ने अपने क्षेत्र के क्वॉरेंटीन सेंटर्स, जहां कोरोना वायरस से संबंधित व्यक्ति रह रहे हैं, वहां से ऐसे संक्रमित कचरे को एकत्र करने के लिए एक विशेष सिस्टम बनाया है. साथ ही ऐसे कचरे का वैज्ञानिक विधि से उचित निपटान भी किया जाएगा. इस काम के लिए नियुक्त विशेष कर्मचारी प्रतिदिन सुबह 7 बजे, अपने क्षेत्र के क्वॉरेंटीन सेंटर्स से ऐसा संक्रमित बायो-मेडिकल अपशिष्ट और संबंधित घरेलू कचरा एकत्र करना शुरू कर देते हैं, जिनमें कोरोना वायरस प्रभावित व्यक्ति रहते हैं.

डीपीसीसी के निर्देशों का पालन

पालिका परिषद क्षेत्र से इस प्रकार इकठ्ठा किए गए कचरा बैग्स को दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के दिशा-निर्देशों के अनुसार वैज्ञानिक विधि से अंतिम निपटान के लिए एक एजेंसी बायोटेक सॉल्यूशन (BioTec Solutions) को सौंप दिया जाता है.

Last Updated : Jun 2, 2020, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.