ETV Bharat / city

नवनीत कालरा को न्यायिक हिरासत में भेजा गया, पुलिस की मांग खारिज

author img

By

Published : May 20, 2021, 9:34 PM IST

ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स की जमाखोरी के मामले में गिरफ्तार नवनीत कालरा को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Navneet Kalra sent to judicial custody
नवनीत कालरा को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

नई दिल्ली: दिल्ली की साकेत कोर्ट ने ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स की जमाखोरी के मामले में गिरफ्तार नवनीत कालरा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आकांक्षा गर्ग ने दिल्ली पुलिस की हिरासत की मांग को खारिज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

यह भी पढ़ें:-दिल्ली: 5.5 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 233 की मौत


पांच दिनों की पुलिस हिरासत मांगी थी

आज नवनीत कालरा की पुलिस हिरासत खत्म हो रही थी जिसके बाद उसे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था. नवनीत कालरा ने आज अपनी जमानत याचिका भी दायर की थी. आज जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हुई. दिल्ली पुलिस ने नवनीत कालरा की पांच दिनों की पुलिस हिरासत बढ़ान की मांग की थी. दिल्ली पुलिस की ओर से वकील अतुल श्रीवास्तव ने कहा था कि आरोपी का मोबाइल फोन जब्त किया गया है. लेकिन उसे मैदानगढ़ी थाने ने सील कर दिया था.

कोर्ट ने पूछा था कि आपको अब क्या चाहिए. जिसपर श्रीवास्तव ने कहा कि मोबाइल फोन का मिरर इमेज बनाना है. जो आज या कल सुबह तक ही हो पाएगा. श्रीवास्तव ने कहा था कि बड़े पैमाने पर पैसों का ट्रांसफर किया गया है. 23 बैंक शाखाओं से ट्रांजैक्शन किया गया है. इन बैंकों को नोटिस भेजे जा चुके हैं. इसकी भी जांच करनी है. उन्होंने कहा था कि आरोपी के सीए से भी पूछताछ करनी है.


मोबाइल का मिरर इमेज बनाना था


नवनीत कालरा की ओर से वकील विकास पाहवा ने कहा था कि आरोपी जांच में सहयोग कर रहा है. उन्होंने कहा कि कालरा का मोबाइल फोन जब्त करने के बाद सील कर दिया गया. पुलिस ने कहा है मोबाइल का मिरर इमेज बनाना है. लैपटॉप से भी उन्हें डाटा चाहिए. उन्होंने कहा था कि मोबाइल और लैपटॉप से जो डाटा चाहिए उसके लिए आरोपी का होना जरुरी नहीं है. बैंकों से भी जो डाटा चाहिए उसके लिए आरोपी को उपस्थित होने की जरुरत नहीं है. इस पर श्रीवास्तव ने कहा था कि मिरर इमेज के लिए आरोपी की सहमति की जरुरत होती है. उन्होंने कहा था कि पिछले दो दिन हम आरोपी को वहां ले गए जहां उसने ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स को रखा था.


सलमान खान की ओर से खरीदी गई ऑक्सीजन कंसेट्रेटर्स के फोटो दिखाए थे


आरोपी की ओर से वकील विनीत मल्होत्रा ने कुछ ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स के फोटो दिखाए थे जो अभिनेता सलमान खान ने आयात किए थे. उन्होंने कहा था कि स्पाइस जेट ने पचास हजार मशीनें आयात की गई हैं. कंपनी के वेबसाइट में बताया गया था कि कितने लीटर का कंसेंट्रेटर लेने में कितना ऑक्सीजन लेवल बढ़ सकता है. उस कंपनी से कालरा ने खरीदा था. उन्होंने कहा था कि कालरा से न्यायिक अधिकारियों और पुलिस वालों ने भी कंसेंट्रेटर्स खरीदे थे.


बांटना या दान करना अपराध नहीं


अतुल श्रीवास्तव ने कहा था कि सलमान खान ने मुफ्त में कंसेंट्रेटर्स दिए हैं. वो किसी से पैसे नहीं ले रहे हैं. किसी को बांटना या दान करना अपराध नहीं है. सरकार ने इसे जरुरतमंदों को देने के लिए कहा है, लालची लोगों को नहीं. उन्होंने कहा था कि आरोपी ने कहा कि जर्मन मशीन है जबकि वो जर्मनी की नहीं थी. इनकी मशीनें मरीजों का ऑक्सीजन का फ्लो खराब कर रही थी. जो घातक है.


16 मई को किया गया था गिरफ्तार


पिछले 17 मई को कोर्ट ने कालरा को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा था. पिछले 16 मई को दिल्ली पुलिस ने नवनीत कालरा को गुड़गांव से गिरफ्तार किया था. पिछले 13 मई को कोर्ट ने नवनीत कालरा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दिया गया था. दिल्ली पुलिस ने खान मार्केट के एक रेस्टोरेंट से ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बरामद दिया था. उसके बाद पुलिस ने छतरपुर में छापा मारकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने 387 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मैट्रिक्स सेलुलर कंपनी के वेयरहाउस से बरामद किया था. पिछले 6 मई को पुलिस ने लोधी कालोनी के एक रेस्टोरेंट से 419 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर जब्त किया था. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गौरव, सतीश सेठी, विक्रांत और हितेश को गिरफ्तार किया था. इन सभी को जमानत मिल चुकी है. पिछले 12 मई को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने इन सभी को जमानत दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.