ETV Bharat / city

जंतर-मंतर पर कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर विशाल धरना-प्रदर्शन, नवीन जयहिंद बोले- सुरक्षा के लिए मिले AK-47

author img

By

Published : Jul 10, 2022, 8:35 PM IST

राजधानी के जंतर-मंतर पर हरियाणा के नेता नवीन जयहिंद ने कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षा मंत्री से इन्हें सुरक्षा देने की अपील की. उन्होने कहा कि आनेवाले दिनों में वह कश्मीर में कई कार्यक्रम आयोजित करेंगे.

कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर धरना
कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर धरना

नई दिल्लीः कश्मीर में कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं की हो रही निर्मम हत्या के विरोध में आज जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया. इसमें हरियाणा के नेता नवीन जयहिंद और उनके समर्थक मंच पर एके-47 के कटआउट और फरसे की रिप्लिका लेकर अपना विरोध जताते दिखे. नवीन जयहिंद ने कहा अगर सरकार कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं की सुरक्षा नहीं कर सकती तो उन सभी परिवारों को एक-एक एके-47 दे दे ताकि वह अपने परिवार की सुरक्षा खुद ही कर सके.

इस धरना प्रदर्शन में हरियाणा और उत्तरप्रदेश से बड़ी संख्या में समर्थक शामिल हुए. नवीन जयहिंद ने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री से कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं को पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार कश्मीर के अंदर रह रहे कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं के परिवार को एके-47 हथियार का लाइसेंस जारी कर दे. उन्होंने कहा कि वह अगले आनेवाले कुछ दिनों में कश्मीर के अंदर कई कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं, जिसमें वह 1000 फरसे भी बाटेंगे और इस बार कावड़ यात्रा के दौरान गंगा नदी से जल भरके हरियाणा के कुरुक्षेत्र होते हुए कश्मीर में भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे.

कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर धरना

ये भी पढ़ेंः राजधानी में पुलिस ने कसा अपराधियों पर शिकंजा, पांच बदमाश अलग-अलग जगह से पकड़े गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.