साकेत कोर्ट में लगी नेशनल लोक अदालत, चालान जमा कराने पहुंचे लोग

author img

By

Published : May 14, 2022, 9:01 PM IST

National Lok Adalat held in Saket court in Delhi

शनिवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जहां ट्रैफिक पुलिस 14 मई 2022 तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक राष्ट्रीय लोक अदालत का गठन करने जा रही है.

नई दिल्ली: साकेत कोर्ट में शनिवार को नेशनल लोक अदालत लगाई गई. यह अदालत दिल्ली ट्रैफिक पुलिस 14 मई 2022 से सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक राष्ट्रीय लोक अदालत का गठन करने जा रही है, जिसमें आप वाहन के चालान का भुगतान करने के अलावा जुर्माने की राशि को कम करने का अनुरोध की जा सकता है. सुबह से ही साकेत दरबार के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिलीं.

बता दें, कि सभी न्यायालय परिसरों की 120 लोक अदालतों में 31 जनवरी, 2022 तक लंबित चालानों के भुगतान के लिए चालान का भुगतान किया जा सकता है. वहीं, अगर आप चाहें तो जुर्माने की राशि को माफ करने की मांग भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले इसकी ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी. बुकिंग 11 मई, 2022 को सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है और आप इसे दिल्ली पुलिस के ऑफिशियल साइट से बुक कर सकते हैं.

साकेत कोर्ट में लगी नेशनल लोक अदालत, चालान जमा कराने पहुंचे लोग
चालान जमा कराने आए लोगों ने बताया कि उनका 10 हजार से ज्यादा का चालान है, अगर ऑटो टैक्सी चालक होता तो कोई भी ऑटो चालक राष्ट्रीय लोक अदालत में सस्ते में बस जाता. वहीं, चालकों ने कहा कि वे जानबूझकर गलती नहीं करते हैं, लेकिन कई बार चालान का पता नहीं चलता. एक वकील ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत से गरीब लोगों को बहुत लाभ होता है और ऐसी अदालत हर महीने स्थापित की जानी चाहिए, ताकि गरीब लोगों को फायदा हो सके.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.