ETV Bharat / city

चोरी का मोबाइल फोन खरीदने वाले युवक को नरेला पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 7:41 PM IST

उत्तरी बाहरी जिला के नरेला थाना पुलिस ने चोरी का मोबाइल फोन खरीदने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जिसके पास से पुलिस ने झटपटमार कर छीना हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है.

Narela police arrested a young man who bought a stolen mobile phone in Delhi
नरेला थाना

नई दिल्ली: राजधानी में उत्तरी बाहरी जिला के नरेला इलाके में पिछले कुछ दिनों से लगातार झपटमारी और चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. वहीं चोरी की वारदातें रोकने के लिए पुलिस ने अपने सूत्रों को सक्रिय किया था और उसी के आधार पर नरेला थाना पुलिस ने चोरी का मोबाइल फोन खरीदने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है.

चोरी का मोबाइल फोन खरीदने वाले युवक गिरफ्तार

एक आरोपी गिरफ्तार

नरेला थाना स्टाफ को यह जानकारी मिली थी कि चोरी का मोबाइल फोन खरीदने वाला प्रवीण नाम का व्यक्ति नरेला इलाके में आने वाला है. पुलिस ने जानकारी के आधार पर 28 साल के प्रवीण को गिरफ्तार किया, जो नाथूपुरा गांव सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से चोरी का एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पूछताछ में मालूम हुआ कि प्रवीण ने देवाशीष नाम के एक व्यक्ति से यह मोबाइल लिया है, जो कि नरेला रेलवे स्टेशन के पास मिला था.


फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है. पुलिस लगातार पूछताछ कर कोशिश कर रही है कि चोरी का मोबाइल खरीदने और बेचने वाली पूरी चेन का खुलासा किया जा सकें. पुलिस लगातार गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.