ETV Bharat / city

नारकोटिक्स स्क्वॉड ने तीन साल से फरार चल रहे भगौड़े को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 18, 2021, 6:09 PM IST

राजधानी दिल्ली में अपराध पर लगाम लगाने को लेकर दिल्ली पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. इसी क्रम में नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने पांच मामलों में वांछित चल रहे एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित किया था.

delhi crime news
दिल्ली में फरार अपराधी गिरफ्तार

नई दिल्ली : साउथ दिल्ली के नारकोटिक्स स्क्वॉड (Narcotics Squad of South Delhi) की टीम ने पांच मामलों में वांछित चल रहे एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुनील नागर के रूप में की गई है. आरोपी तीन साल से अधिक समय से फरार चल रहा था. उसे साल 2018 में कोर्ट के द्वारा भगौड़ा अपराधी (fugitive criminal) घोषित किया गया था.

साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए और अपराधियों को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार इलाके में पेट्रोलिंग कर रही है, जो आरोपी फरार चल रहे हैं उसके खिलाफ भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच नारकोटिक्स इंस्पेक्टर सत्यबीर ने एक टीम का गठन किया. टीम में एसआई राजीव, अंकित, एएसआई राजाराम, रामधारी, हेड कॉन्स्टेबल सतीश, रमेश, कॉन्स्टेबल परवीन टोकस, जोगिंदर और संजय को शामिल किया गया.

दिल्ली अपराध समाचार

ये भी पढ़ें : 29 चोरी के मामले में शामिल गैंग का भंडाफोड़ , नशे के लिए करते थे चोरी

जानकारी के आधार पर नारकोटिक्स टीम (Narcotics Squad of South Delhi) ने नोएडा बॉर्डर के पास जाल बिछाया. वहां एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा. नारकोटिक्स टीम ने संदिग्ध को पकड़क पूछताछ की. उसकी पहचान सुनिल नागर के रूप में हुई. इसके बाद नारकोटिक्स टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.