नजफगढ़ रोड पर नवादा मेट्रो स्टेशन के नीचे धंसी सड़क

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 1:02 PM IST

road damaged

देश की राजधानी दिल्ली में कब, कहां, किस जगह सड़क धंस जाए और उसमें कब किसकी जान पर बन आए, यह पता ही नहीं चल पाता है. गुरुवार की सुबह दिल्ली के सबसे व्यस्ततम नजफगढ़ रोड पर भी यही हादसा हुआ. नजफगढ़ से उत्तम नगर जाने वाले नवादा मेट्रो स्टेशन के ठीक नीचे अचानक सड़क धंस गई.

नई दिल्ली : राजधानी में हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद राजधानी के कई इलाकों में सड़क धंसने की कई घटनाएं हुई हैं. वेस्ट दिल्ली के नजफगढ़ रोड पर द्वारका मोड़ से उत्तम नगर की तरफ आने वाली सड़क नवादा मेट्रो स्टेशन के पास धंस गई. जो सड़क धंसी है वो लगभग 10 फीट लंबी और लगभग चार फीट चौड़ी है.

यह मुख्य सड़क है और मेट्रो स्टेशन के पास में है, ऊपर से मेट्रो की लाइन जा रही है, साथ में ही मेट्रो का पिलर भी है. घटना के बाद पुलिस की टीम ने बैरिकेड लगा दिया. जिस वक्त सड़क धंसने की घटना हुई उस वक्त वहां कोई वाहन मौजूद नहीं था, इसलिए कोई हादसा नहीं हुआ. बैरिकेड लगाने के बाद फिलहाल ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रहा है. राेड धंसने की घटना से आम लाेग डरे हुए हैं. अनजाने हादसे का डर समाया हुआ है.

वेस्ट दिल्ली में धंसी सड़क.

ये भी पढ़ें- दिल्ली देहात के कई इलाकों में कई दिनों से भरा है बारिश का पानी

ये भी पढ़ें- खेतों में कई दिन से लगा पानी, लाखों की सब्जियां बर्बाद

गौरतलब है, कि इससे कुछ दिन पहले ही साउथ दिल्ली में अचानक सड़क धंस गई थी और उसमें पूरी की पूरी बस फंस गई थी. लगभग तीन दर्जन यात्रियों की जान आफत में आ गई थी. इससे पहले भी द्वारका इलाके में अचानक सड़क धंस गई और पूरी की पूरी गाड़ी ही गड्ढे में समा गई थी.

बैरिकेड लगाने के बाद फिलहाल ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रहा
बैरिकेड लगाने के बाद फिलहाल ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रहा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.