ETV Bharat / city

मुस्लिम महिलाओं ने हिंदू बहनों को मेहंदी लगाकर पेश की सदभाव की मिसाल

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 8:16 PM IST

मुस्लिम महिलाओं ने हिंदू बहनों को मेहंदी लगाकर सदभाव की एक मिसाल पेश की. भारी संख्या में हिंदू महिलाओं ने अपने हाथों पर मेहंदी लगवाई. मेहंदी लगवा कर महिलाएं बेहद खुश थीं.

delhi news
मुस्लिम महिलाओं ने हिंदू बहनों को मेहंदी लगाई

नई दिल्ली : दिल्ली के बाबरपुर विधानसभा को लगने वाले सुभाष मौहल्ला वार्ड में करवा चौथ के पवित्र मौके पर मुस्लिम बहनों ने हिंदू बहनों को मेहंदी लगाकर आपसी सदभाव की मिसाल पेश की. नि:शुल्क मेहंदी कैंप का आयोजन करने वाले आम आदमी पार्टी से जुड़े बब्लू गोस्वामी ने बताया कि चंद लोगों की वजह से क्षेत्र का सौहार्द बिगड़ा, नहीं तो यहां आज भी लोग एक साथ जिंदगी गुजरते हुए हिंदू मुस्लिम एकता को परवान चढाते हैं.


यमुना पार का बहुत सा इलाका हिंसा की आग में झुलसा और लोगों को अपनी माल गंवाकर इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. क्षेत्र में बिगड़े इसी माहौल को दुबारा आपसी सौहार्द में बदलने के लिए लगातार कुछ लोग कोशिशें कर रहे हैं. सामाजिक सरोकार से जुड़े नव दृष्टि फाउंडेशन ने आम आदमी पार्टी से जुड़े बब्लू गोस्वामी के साथ मिलकर सुभाष मौहल्ला वार्ड में फ्री मेहंदी कैंप का आयोजन किया. इस कैंप की खासियत यह रही कि इस कैंप मेंहदी लगाने वाली अभी महिलाएं मुस्लिम थीं. जबकि हिंदू महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखकर यहां मेंहदी लगवाने कैंप में पहुंची थीं.

मेहंदी लगाकर पेश की सदभाव की मिसाल

ये भी पढ़ें : सूना पड़ा है कनॉट प्लेस का मेहंदी बाजार, करवा चौथ पर यहां दूर-दूर से आती हैं महिलाएं

नव दृष्टि फाउंडेशन की चेयरमैन शबनम खान ने बताया कि हम खास तौर से करवा चौथ के लिए मेहंदी का पर्व मना रहे हैं. यहां हमारी सारी मुसलमान बहनें हिंदू बहनों को मेहंदी लगाने आई हैं, जोकि पूरी तरह से नि:शुल्क मेंहदी लगाने यहां पहुंची हैं. बब्लू गोस्वामी ने बताया कि वह पिछले चार पांच सालों से यह कार्यक्रम करते आ रहे हैं. करवाचौथ के लिए माता बहनों को निशुल्क मेहंदी लगवाई जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.