ETV Bharat / city

तीन सौ रुपये के विवाद में चाकू घोंपकर युवक की हत्या

author img

By

Published : Oct 4, 2021, 9:06 AM IST

राजधानी दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में तीन सौ रुपये को लेकर हुए विवाद में युवक को चाकू घोंपकर मार डाला. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.

murder over dispute of 300 rupees in anand parbat area delhi
murder over dispute of 300 rupees in anand parbat area delhi

नई दिल्ली: आनंद पर्वत इलाके में 300 रुपये के लेन देन को लेकर दो युवकों के बीच झगड़ा हो गया. बात इस कदर बढ़ गई कि एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शैलेन्द्र को जांघ में चाकू मार दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आनंद पर्वत पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश कर रही है.

जानकारी के अनुसार आनंद पर्वत में रहने वाला शैलेंद्र घर के पास ही एक केमिस्ट की दुकान पर काम करता था. उसके परिवार में मां के अलावा एक बड़ा भाई है. उसने कुछ महीने पहले रवि नामक युवक से 300 रुपये उधार लिए थे. यह रकम उसने अभी तक नहीं लौटाई थी. दोपहर के समय रवि ने शैलेंद्र से अपने रुपये वापस मांगे. शैलेंद्र ने उसे बताया कि वह शाम तक उसके रुपए लौटा देगा, लेकिन वह नहीं माना. वहां पर रवि ने अपने दोस्तों के साथ उसे रोक लिया और रुपए मांगने को लेकर उनके बीच झगड़ा होने लगा.

पढ़ें: पुलिस की हिरासत में प्रियंका, केंद्रीय मंत्री के बेटे के खिलाफ FIR, कई नेताओं को रोका गया

झगड़े के दौरान उन्होंने उसके जांघ में चाकू मारे और इसके बाद मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में कुछ नाबालिग भी शामिल हैं. फिलहाल रवि के कुछ साथियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.