ETV Bharat / city

दक्षिणी दिल्ली में नगर निगम का चला बुलडोजर, दिल्ली ट्रैफिक और स्थानीय पुलिस के कर्मचारी भी रहे मौजूद

author img

By

Published : Oct 18, 2022, 3:09 PM IST

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने मंगलवार को सीडीआर चौक से छतरपुर रोड होते हुए भाटी माइंस तक के फुटपाथ पर बनाए गए अवैध अतिक्रमण (Illegal encroachment removed) को हटाया गया. स्पेशल ड्राइव में स्थानीय दिल्ली पुलिस, निगम के कर्मचारी और एमसीडी विभाग की अधिकारी मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली में अवैध निर्माण के खिलाफ दक्षिणी दिल्ली नगर निगम का एक्शन शुरू हो गया है. इसी क्रम में मंगलवार दिल्ली नगर निगम की तरफ से सीडीआर चौक से छतरपुर रोड होते हुए भाटी माइंस तक के फुटपाथ पर बनाए गए अवैध (Illegal encroachment removed) अतिक्रमण को हटाया गया. स्पेशल ड्राइव में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, स्थानीय दिल्ली पुलिस, निगम के कर्मचारी और एमसीडी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

एमजी रोड के सीडीआर चौक से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. अतिक्रमण विरोधी अभियान दिल्ली के सीडीआर चौक से छतरपुर रोड होते हुए भाटी माइंस तक चलाया गया. अवैध रूप से फुटपाथ पर लगाई गई दुकान, रेडी पटरी और और जगह-जगह बनाए गए अवैध निर्माण को एमसीडी के बुलडोजर ने उखाड़ फेंका.

नगर निगम का चला बुलडोजर

ये भी पढ़ें: शाहबाद डेयरी इलाके में सालों से चल रहे अवैध मुर्गा मार्केट पर चला एमसीडी का डंडा

एमसीडी का बुलडोजर अवैध रूप से फुटपाथ पर लगाए गए सामान को हटा रहा है. दुकान के ऊपर बनाए गए प्लास्टिक के त्रिपाल और टीनसेट को बुलडोजर से उखाड़ा जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई त्योहार के सीजन को देखते हुए की जा रही है क्योंकि बीते कई वर्ष से लगातार के इस सीजन पर काफी भीड़ देखी जा रही थी. इसमें दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया गया.

बुलडोजर ने मेडिकल, हलवाई और फास्ट फूड की दुकाने जिन्होंने अवैध तरीके से फुटपाथ पर कब्जा कर रखा था, उन सभी को साफ किया. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान एक दिन का था. अगर आगे भी अवैध निर्माण दिखता है तो उस पक भी निगम द्वारा दृढ़ता से कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.