ETV Bharat / city

राजधानी में 250 हॉटस्पॉट्स को चिह्नित कर मच्छरों की रोकथाम में जुटा दिल्ली नगर निगम

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 8:51 AM IST

राजधानी में अधिक मच्छर पाए जाने वाले लगभग लगभग 250 हॉटस्पॉट्स को दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) ने चिह्नित किया है. इन स्थलों पर सभी 12 क्षेत्रों में पावर स्प्रे टैंकरों एवं मोटराइज्ड पंपों की सहायता से कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है.

दिल्ली नगर निगम
दिल्ली नगर निगम

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम(Delhi Municipal Corporation) के जनस्वास्थ्य विभाग ने अधिक मच्छर पाए जाने वाले लगभग 250 हॉटस्पॉट्स चिह्नित किया है. निगम इन हॉटस्पॉट्स पर मच्छरों के प्रजनन को खत्म करने के लिए विभिन्न तरीके - जैसे कीटनाशक दवा का छिड़काव, फॉगिंग, बड़े जलाशयों में लार्वा खाने वाली मछली छोड़ना इत्यादि अपना रहा है. निगम के अधिकारियों ने बताया कि निगम बड़े जलाशयों एवं नालियों के ऊपर विशेष फोकस कर रहा है. इन स्थलों पर सभी 12 क्षेत्रों में पावर स्प्रे टैंकरों एवं मोटराइज्ड पंपों की सहायता से कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है.

निगम के डीबीसी कर्मचारियों द्वारा 2.61 करोड़ बार घरों में मच्छरों के प्रजनन की जांच की गई है. 1,30,544 घरों में मच्छरों का प्रजनन पाया गया एवं 11,88,282 घरों में फॉगिंग की गई. मच्छरों की रोकथाम के लिए निगम ने सभी 12 क्षेत्रों में मच्छर मार ट्रेन चलाई है, जिसने रेलवे लाइन के साथ दुर्गम स्थलों पर कीटनाशक दवा का छिड़काव किया. जिन वार्डों में एक ही जगह पर डेंगू के कई मामले मिले हैं, निगम वहां साझा अभियान चला रहा है.

ये भी पढ़ें : MCD अधिकारी बनकर पहुंचे उगाही करने, भेद खुली तो उल्टे पांव भागे, Video वायरल


दिल्ली नगर निगम सभी 12 क्षेत्रों मे मच्छरों के प्रजनन की दृष्टि से संवेदनशील इलाके जैसे निर्माण स्थलों,पार्कों, नर्सरियों, संस्थान जैसे कि अस्पतालों और स्कूलों इत्यादि में विशेष अभियान चला रहा है. मच्छरों की रोकथाम के लिए निर्माण स्थलों पर चलाए गए विशेष अभियान में 30% स्थलों और पार्कों एवं नर्सरियों में 14% स्थलों पर मच्छरों का प्रजनन पाया गया.

दिल्ली नगर निगम ने मच्छरजनित बीमारियों के विरुद्ध अभियान में स्कूली बच्चों को भी जोड़ा है. इस अभियान के अंतर्गत निगम ने कुल 5,18,989 डेंगू गृहकार्य कार्ड वितरित किए हैं. 1,86,637 कार्ड निगम स्कूलों में, 1,45,449 कार्ड निजी स्कूलों में तथा 1,86,903 कार्ड दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों में बांटे गए हैं. इन कार्ड्स में छात्र अपने घर पर मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के लिए किए गए कार्यों का ब्योरा दर्ज करते हैं. छात्रों में जागरूकता लाने के लिए 173 चित्रकारी प्रतियोगिता एवं 4125 रैलियों का आयोजन किया गया.

डेंगू से लड़ाई में प्रमुख हथियार आम नागरिकों को इसके कारण एवं बचाव के बारे में जागरूक करना है. इसी दिशा में कार्य करते हुए निगम की तरफ से 17,418 आरडब्ल्यूए सभाओं का आयोजन किया गया. निगम ने 16,82,809 हैंडबिल तथा 598 कैलेंडर बांटे एवं 541147 स्टिकर चिपकाए. निगम द्वारा 4335 बैनर एवं 5385 पॉलीफॉम चार्ट प्रदर्शित किए गए हैं. निगम की तरफ से दिल्ली मेट्रो के कोचों में 571 पैनल लगाए गए हैं तथा 2000 ऑटो रैप एवं 12 यूनीपोलों पर भी जागरूकता संदेश प्रदर्शित किए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.