ETV Bharat / city

मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया में सड़क पर जलभराव, लोगों को हो रही परेशानी

author img

By

Published : Aug 7, 2020, 8:44 PM IST

मुंडका इंडस्ट्रियल इलाके में सड़क पर बने गड्ढों में पानी और कीचड़ जमा हुआ है. जिसके कारण दोपहिया वाहनों के फिसलने का खतरा बना रहता है. इस वजह से पिछले कुछ दिनों में इस इलाके में कई बार एक्सीडेंट भी हो चुके हैं. इस इलाके में दुकान लगाने वाले संजीत ने बताया कि स्थिति इतनी खराब है कि 10 मिनट की बारिश में सड़क पर घुटने भर पानी भर जाता है.

Mundka Industrial Area is facing problems due to water logging on road
मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया जलभराव समस्या सड़क पर जलभराव दिल्ली बारिश रोड एक्सीडेंट

नई दिल्ली: मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया की टूटी हुई सड़क पर बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या उत्पन्न होने लगी है. इस वजह से यहां से गुजरने वाले पैदल यात्रियों और वाहन चालकों को लगातार मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

इंडस्ट्रियल एरिया में सड़क पर भरा बारिश का पानी

मुंडका इंडस्ट्रियल इलाके में सड़क पर हुए गड्ढों में पानी और कीचड़ जमा हुआ है. जिसके कारण दोपहिया वाहनों के फिसलने का खतरा बना रहता है. केवल यही नहीं पिछले कुछ दिनों में यहां कई बार एक्सीडेंट भी हो चुके हैं. इस इलाके में दुकान लगाने वाले संजीत ने बताया कि मार्केट बंद होने के कारण हम लोग सड़क किनारे दुकान लगाने पर मजबूर हैं. लेकिन यहां जलभराव की समस्या इतनी ज्यादा है कि 10 मिनट की बारिश के बाद ही घुटने तक पानी जमा हो जाता है. इससे पैदल यात्रियों का निकलना मुश्किल हो जाता है.


शिकायतों के बावजूद प्रशासन नहीं ली सुध

दूसरी ओर इस इलाके में वाहनों की आवाजाही इसलिए भी अधिक रहती है, क्योंकि एक तरफ यह रास्ता प्रेमनगर जाता है. वहीं दूसरी तरफ रोहतक रोड से मिलता है. प्रशासन को जलभराव की समस्या के बारे में कई बार शिकायत की जा चुकी है. लेकिन अभी तक इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया. जिसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.