ETV Bharat / city

मुंडका मेट्रो स्टेशन की सड़क की हालत खराब

author img

By

Published : Oct 5, 2021, 5:38 PM IST

Mundaka Metro Road Problem in delhi
http://10.10.50.70//delhi/05-October-2021/del-swd-01-vis-mundakametroroadproblem-dlc10001_05102021150402_0510f_1633426442_176.jpg

दिल्ली के मुंडका औद्योगिक क्षेत्र (Mundka Industrial Area) स्थित मेट्रो स्टेशन के नीचे से गुजरने वाली मुख्य सड़क जर्जर हो गई है. इस सड़क से रोजाना बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही देखने को मिलती है. बावजूद इसके यह सड़क स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन की उदासीनता का दंश झेल रही है.

नई दिल्ली: दिल्ली के मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया (Mundka Industrial Area) मेट्रो स्टेशन के नीचे से गुजरने वाली सड़क की हालत काफी जर्जर (Road Shabby) हो गई है. ऊपर से टूटी और कीचड़युक्त सड़क राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है.

तस्वीरों में कीचड़ और पानी से सनी टूटी सड़क (Road Shabby) को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां से गुजरने वाले लोगों और गाड़ियों को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा. लेकिन इस रास्ते से जाने वाले लोग इस जर्जर रास्तों से जाने को मजबूर हैं. काफी समय से टूटी इन सड़कों की हालत पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से और भी बदतर हो गई है.

सड़क बदहाल
अक्सर इनमें छोटा हाथी जैसी गाड़ियां फंस (Cars stuck) जाती हैं. कभी-कभी बाइक सवार और रिक्शा चालक फिसल कर इन सड़कों पर गिर जाते हैं. इस वजह से यहां पर जाम की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है. लोगों ने इस समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों तक कई बार अपनी शिकायत पहुंचाई लेकिन अब तक किसी ने कोई सुध नहीं ली.

यह भी पढ़ें:- दिल्ली में 'सड़क पर' विधायक-पार्षद भिड़े, आवाम परेशान

लोगों की सरकार और स्थानीय प्रसाशन से मांग है कि जल्द से जल्द इसे ठीक कराया जाए, जिससे कि यहां के लोगों और राहगीरों को इस समस्या से निजात मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.