ETV Bharat / city

केंद्र सरकार चाहती है कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़े- संजय सिंह

author img

By

Published : Oct 22, 2019, 8:59 AM IST

प्रदूषण से जुड़े सवालों के जवाब देते हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदूषण के मुद्दे पर केंद्र सरकार हमारा सहयोग नहीं करेगी. क्योंकि केंद्र सरकार चाहती है कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़े.

राजधानी का रण

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को लेकर राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी सिलसिले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत पूरी बीजेपी पार्टी को कटघरे में ला खड़ा किया.

आप नेता संजय सिंह ने प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना

उन्होंने बताया कि भाजपा के नेता खुद कूड़े में आग लगा रहे हैं और यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है.

'वहां की सरकारों को भी होनी चाहिए प्रदूषण की चिंता'
प्रदूषण से जुड़े मुद्दे पर बात करते हुए नेता संजय सिंह ने कहा कि NGT के आदेश के बावजूद केंद्र सरकार कुंभकरण की नींद सोई है. पंजाब और हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पराली जलाई जा रही है. यह सिर्फ दिल्ली का सवाल नहीं है.

ऐसा नहीं है कि वहां का प्रदूषण दिल्ली आता है. बल्कि वहां पर रहने वाले लोगों के जीवन से भी जुड़ा है. अगर प्रदूषण पंजाब और हरियाणा में बढ़ रहा है तो इसकी चिंता वहां की सरकारों को भी होनी चाहिए.

आप नेता संजय सिंह ने दिल्ली के बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का संज्ञान लेना चाहिए. आज एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पराली जलाने वाले राज्यों पर लागू क्यों नहीं किया जा रहा है. जिसका खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है.

'दिल्ली में कम हुआ है 25 फीसदी प्रदूषण'
प्रदूषण के सवाल पर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार और आम लोगों के साझा प्रयास से दिल्ली के प्रदूषण में 25 फीसदी की कमी आई है. जब पूरे देश और दुनिया में प्रदूषण बढ़ रहा है.

ऐसे में अगर दिल्ली का प्रदूषण 25 फीसदी कम हुआ है तो यह जनता के सहयोग से हुआ है. अगर पराली जलाने की वजह से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है तो उस पर हमारा नियंत्रण नहीं है. इसमें केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए.


'केंद्र सरकार चाहती है कि दिल्ली में बढ़े प्रदूषण'
प्रदूषण से जुड़े सवालों के जवाब देते हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदूषण के मुद्दे पर केंद्र सरकार हमारा सहयोग नहीं करेगी. क्योंकि केंद्र सरकार चाहती है कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़े.

दिल्ली में जितना प्रदूषण बढ़ेगा उनको उतना ही लड्डू बांटने का मौका मिलेगा. बीजेपी की मानसिकता इतनी प्रदूषित हो गई है कि वह प्रदूषण बढ़ने का भी जश्न मना रही है. कूड़ा हटाने की जिम्मेदारी MCD की है और तीनों एमसीडी में BJP का शासन है.

लेकिन मनोज तिवारी कूड़ा जलाकर उसका वीडियो ट्वीट करते हैं. और यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है. आखिर इसकी क्या वजह हो सकती है.

Intro:नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को लेकर राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी क्रम में आज आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी सहित पूरी बीजेपी पार्टी को कटघरे में ला खड़ा किया. उन्होंने बताया कि भाजपा के नेता स्वयं कूड़े में आग लगा रहे है और यह दिखाने की कोशिश कर रहे है कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है.


Body:प्रदूषण से जुड़े मुद्दे पर बात करते हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि एनजीटी के आदेश के बावजूद केंद्र सरकार कुंभकरण की नींद सोई है. पंजाब हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पराली जलाएं जा रहे हैं. यह सिर्फ दिल्ली का सवाल नहीं है कि वहां का प्रदूषण दिल्ली आता है. बल्कि वहां पर रहने वाले लोगों के जीवन से भी जुड़ा है. अगर प्रदूषण पंजाब हरियाणा में बढ़ रहा है तो इसकी चिंता वहां की सरकारों को भी होनी चाहिए.

संजय सिंह ने दिल्ली के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें इस बात का संज्ञान लेना चाहिए कि आज एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पराली जलाने वाले राज्यों पर क्यों नहीं लागू किया जा रहा है. जिसका खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है.

दिल्ली में कम हुआ है 25 फ़ीसदी प्रदूषण :
दिल्ली में प्रदूषण के सवाल पर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार और आम लोगों के संयुक्त प्रयास के कारण दिल्ली के प्रदूषण में 25 फ़ीसदी की कमी आई है. जब पूरे देश और दुनिया में प्रदूषण बढ़ रहा है और ऐसे में अगर दिल्ली का प्रदूषण 25 फ़ीसदी कम हुआ है तो यह जनता के सहयोग से हुआ है. अगर पराली जलाने की वजह से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है तो उस पर हमारा नियंत्रण नहीं है. इसमें केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए.


Conclusion:केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप :

प्रदूषण से जुड़े सवालों के जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदूषण के मुद्दे पर केंद्र सरकार हमारा सहयोग नहीं करेगी. क्योंकि केंद्र सरकार चाहती है कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़े. दिल्ली में जितना प्रदूषण बढ़ेगा उनको उतना ही लड्डू बांटने का मौका मिलेगा. भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता इतनी प्रदूषित हो गई है कि वह प्रदूषण बढ़ने का भी जश्न मना रही है. कूड़ा हटाने की जिम्मेदारी एमसीडी की है और तीनों एमसीडी में भाजपा का शासन है. लेकिन मनोज तिवारी कूड़ा जलाकर उसकी वीडियो को ट्वीट करते हैं. भाजपा के जिम्मेदार नेता यह जानते हैं कि तीनों एमसीडी भाजपा शासित है और एमसीडी की कूड़ा हटाने की जिम्मेदारी है.लेकिन वही उसकी वीडियो डाल रहे हैं और यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है. आखिर इसकी क्या वजह हो सकती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.