ETV Bharat / city

सांसद रोडमल नागर कर रहे हैं अंबेडकर नगर में बीजेपी के लिए प्रचार

author img

By

Published : Jan 27, 2020, 11:54 PM IST

सांसद रोडमल नागर ने बताया कि दिल्ली की आप सरकार ने यहां के गरीबों के लिए कुछ नहीं किया. लेकिन जो केंद्र की गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं थीं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना और आयुष्मान भारत-गरीबों के इलाज की योजना. आयुष्मान भारत को ही लागू कर देते. लेकिन इन लोगों ने लागू नहीं किया.

MP Rodmal Nagar did election campaigning for BJP in Ambedkar Nagar
दिल्ली विधानसभा चुनाव बीजेपी सांसद रोडमल नागर अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं. दिल्ली की सत्ता से 22 सालों से बनवास भोग रही बीजेपी किसी भी हाल में दिल्ली की सत्ता हासिल करना चाहती है. इसके लिए वह पूरे जोर-शोर से चुनाव-प्रचार में लगी हुई है. दिल्ली के नेताओं के अलावा देश के दूसरे राज्यों के अपने नेताओं, सांसदों और मंत्रियों को बीजेपीने दिल्ली के चुनाव-प्रचार में लगाया है.

'अंबेडकर नगर में अपार जनसमर्थन मिलने से बीजेपी इतिहास रचने जा रही है'

इस सिलसिले में मध्यप्रदेश के राजगढ़ से बीजेपी सांसद रोडमल नागर अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के चुनाव-प्रचार के लिए पहुंचे. इस दौरान उनसे ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की.

'बीजेपी को मिल रहा है जन समर्थन'
सांसद रोडमल नागर ने बताया कि अंबेडकर नगर में बीजेपी को अपार जनसमर्थन मिल रहा है. यहां पार्टी इतिहास बनाने जा रही है और पहली बार अंबेडकर नगर सीट से बीजेपी चुनाव जीतने में कामयाब होगी.

केंद्रीय योजनाओं की चर्चा करते हुए सांसद रोडमल नागर ने बताया कि दिल्ली की आप सरकार ने यहां के गरीबों के लिए कुछ नहीं किया. लेकिन जो केंद्र की गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं थीं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना और आयुष्मान भारत-गरीबों के इलाज की योजना.

आयुष्मान भारत को ही लागू कर देते. लेकिन इन लोगों ने लागू नहीं किया. वहीं उन्होंने कहा कि यह सरकार झूठ की सरकार है. धोखा देने वाली सरकार है. अब लोगों ने इसको परख लिया है.

इसीलिए अब यहां बीजेपी की जीत होगी. हमें अपार जनसमर्थन मिल रहा है. दिल्ली में बीजेपी की जीत होगी. अंबेडकर नगर से बीजेपी ने पूर्व मेयर रहे खुशी राम को अपना उम्मीदवार बनाया है.

अंबेडकर नगर रहा कांग्रेस का गढ़
आपको बता दें कि अंबेडकर नगर सीट पर कांग्रेस का गढ़ रहा है. यहां से कांग्रेस के चौधरी प्रेम सिंह ने लगातार 55 सालों तक इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. वहीं पिछले दो चुनावों से इस सीट पर आम आदमी पार्टी कब्जा जमाने में सफल हो रही है.

Intro:दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है दिल्ली की सत्ता की 22 सालों से बनवास भोग रही बीजेपी किसी भी हाल में दिल्ली की सत्ता हासिल करना चाहती है इसके लिए वह जोर शोर से प्रचार प्रसार में लगी हुई है दिल्ली के नेताओं के अलावा देश के अन्य राज्यों के अपने नेताओं सांसदों मंत्रियों को भाजपा के द्वारा दिल्ली चुनाव प्रचार में लगाया गया है इस कड़ी में मध्यप्रदेश के राजगढ़ से भाजपा सांसद रोडमल नागर अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए पहुंचे इस दौरान उनसे ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की ।


Body:भाजपा को मिल रहा है जन समर्थन भाजपा जीतेगी चुनाव बीजेपी सांसद


मध्य प्रदेश के राजगढ़ से भाजपा सांसद रोडमल नागर ने बताया कि अंबेडकरनगर में भाजपा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है यहां पार्टी इतिहास बनाने जा रही है और पहली बार अंबेडकर नगर सीट से भाजपा चुनाव जीतने में कामयाब होगी केंद्रीय योजनाओं की चर्चा करते हुए सांसद रोडमल नागर ने बताया कि दिल्ली की आप सरकार ने यहां की गरीबों के लिए कुछ नहीं किया लेकिन जो केंद्र की गरीब के कल्याणकारी योजनाएं थी प्रधानमंत्री आवास योजना आयुष्मान भारत गरीबों के इलाज की योजना उसी को ही लागू कर देते लेकिन इन लोगों ने लागू नहीं किया वहीं उन्होंने कहा कि यह सरकार झूठ की सरकार है धोखा देने वाली सरकार है अब लोगो ने इसको परख लिया है इसीलिए अब यहां भाजपा की जीत होगी हमें अपार जनसमर्थन मिल रहा है दिल्ली में भाजपा की जीत होगी ।

रोडमल नागर (भाजपा सांसद राजगढ़ मध्यप्रदेश)





Conclusion:अंबेडकर नगर से भाजपा ने पूर्व मेयर रहे खुशी राम को अपना उम्मीदवार बनाया है आपको बता दें अंबेडकर नगर सीट पर कांग्रेस का गढ़ रहा है यहां से कांग्रेस के चौधरी प्रेम सिंह लगातार 55 सालों तक इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है वहीं पिछले दो चुनावों से इस सीट पर आम आदमी पार्टी कब्जा जमाने में सफल हो रही है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.