ETV Bharat / city

मनोज तिवारी ने कोविड-केयर सेंटर का किया दौरा, गरीबों को बांटा भोजन

author img

By

Published : May 15, 2021, 5:26 PM IST

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने विवेक विहार के यमुना स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में कोविड-केयर सेंटर का दौरा किया. साथ ही गरीबों को भोजन भी वितरित किया.

MP Manoj Tiwari
मनोज तिवारी

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने आज स्वामी दयानंद अस्पताल के बाहर भोजन वितरित किया तत्पश्चात विवेक विहार के यमुना स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में चल रहे कोविड केयर सेंटर का दौरा किया उन्होंने पीड़ितों के लिए की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया और जरूरी सुधारों के लिए संबंधित विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए.

MP Manoj Tiwari
भोजन वितरित करते सांसद मनोज तिवारी.

पढ़ें: निगम कर्मियों के वेतन के लिए सरकार ने जारी किया 1051 करोड़ का फंड

कोविड-केयर सेंटर का निरीक्षण करने के बाद मनोज तिवारी ने कहा कि अगर समय पर दिल्ली सरकार इस कोविड-केयर सेंटर मैं सारी सुविधाएं उपलब्ध करा देती तो सिर्फ कई निर्दोष लोगों की जान बचाई जा सकती थी, बल्कि बेड की मांग को लेकर अफरा-तफरी भी नहीं होती, लेकिन अपने राजनैतिक हितों के लिए हमेशा ही दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों को बड़ा दर्द देने के बाद हमदर्द बनने का नाटक करने की कला एक बार फिर यहां दिखी और अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर दिल्ली की जनता को बड़ा दर्द दिया.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली को दी जा रही सुविधाओं में निरंतर विलंब और बाधा उत्पन्न कर जहां अरविंद केजरीवाल दिल्ली को दर्द देने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. वही निरंतर झूठ बोलकर दिल्ली की जनता को गुमराह भी कर रहे हैं, जिसके लिए दिल्ली के उच्च न्यायालय द्वारा उन्हें फटकार भी लगाई जा चुकी है.

सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि राजनीति के माध्यम से समाज के हर वर्ग को राहत और उनकी जरूरतों को पूरा करना भारतीय जनता पार्टी की कार्य संस्कृति में है जबकि विपत्ति काल के इस समय में भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार महामारी से बचाव में भी अपना राजनैतिक हित तलाश रही है और केंद्र सरकार द्वारा फ्री राशन देने की योजना पर बार-बार किंतु परंतु का सरकारी रवैया इस बात का बड़ा साक्ष्य है बेहतर होगा कि केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को जनता तक पहुंचा कर दिल्ली की सरकार महामारी से दिल्ली के लोगों को निजात दिलाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.