ETV Bharat / city

नई दिल्ली: सांसद मनोज तिवारी ने पूर्वी जिले में जांचा मिड डे मील राशन

author img

By

Published : Apr 8, 2020, 1:24 PM IST

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने नंद नगरी जिला अधिकारी कार्यालय में अफसरों संग चर्चा की. साथ ही मिड डे मील की गुणवत्ता की भी जांच की. मीटिंग में उत्तर पूर्वी जिला और शहादरा के जिला अधिकारी और कोरोना पीड़ितों को भोजन सप्लाई करने वाले संबंधित अधिकारी शामिल थे.

MP Manoj Tiwari examines mid day meal ration in North East Delhi
मनोज तिवारी ने जांचा मिड डे मील राशन

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने मिड डे मील की गुणवत्ता को लेकर नंद नगरी जिला अधिकारी कार्यालय में अफसरों संग चर्चा की. मीटिंग में उत्तर पूर्वी जिला और शहादरा के जिला अधिकारी और कोरोना पीड़ितों को भोजन सप्लाई करने वाले संबंधित अधिकारी शामिल थे.

मनोज तिवारी ने जांचा मिड डे मील राशन

इस दौरान उन्होंने जनता से भी स्वास्थ्य कर्मियों के नियमों का पालन करने की अपील की.

दिल्ली सरकार के साथ काम

साथ ही मनोज तिवारी ने कहा कि हम दिल्ली सरकार के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं. दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ मीटिंग भी कर रहे हैं ताकि लोगों तक राशन वितरित किया जा सके.

किसी भी क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन में भूखा ना रहे. कुछ लोगों ने शिकायत दी थी कि मिड डे मील के खाने में कमियां आ रही हैं और इसी बात को मद्देनजर रखते हुए सांसद मनोज तिवारी ने अधिकारियों के साथ मीटिंग की और मिड डे मील की जांच भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.