ETV Bharat / city

बेटे को फोन ना दिलाने पर मां ने खुद को लगाई आग, पति से हुई थी कहासुनी

author img

By

Published : May 29, 2020, 1:33 PM IST

दिल्ली में स्मार्टफोन खरीदने को लेकर पति से कहासुनी के बाद पत्नी ने खुद को आग लगा ली. अस्पताल में महिला की मौत हो गई. पुलिस उपायुक्त (साउथ) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि महिला गंभीर रूप से जली हुई थी.

Mother set herself on fire after father not get phone to son in delhi
बेटे को फोन ना दिलाने पर मां ने खुद को लगाई आग

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके में स्मार्टफोन खरीदने को लेकर पति से कहासुनी के बाद पत्नी ने खुद को आग लगा ली. आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पत्नी लॉकडाउन में बेटे की ऑनलाइन क्लास को लेकर स्मार्टफोन की डिमांड कर रही थी, इस बात को लेकर बुधवार को पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. महिला की शादी 7 साल पहले हुई थी.

बेटे को फोन ना दिलाने पर मां ने खुद को लगाई आग

स्मार्टफोन दिलाने की डिमांड कर रही थी

पुलिस के मुताबिक, मैदान गढ़ी एरिया में रहने वाली ज्योति मिश्रा (29) अपने बेटे की ऑनलाइन क्लास के लिए स्मार्टफोन दिलाने की डिमांड कर रही थी. बुधवार को जब ज्योति के पति प्रमोद मिश्रा ने मोबाइल फोन खरीदने के लिए कुछ दिन तक इंतजार करने के लिए कहा तो दोनों में बहस हुई. महिला ने खुद को आग लगा ली. इस घटना के बाद महिला को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई.

महिला गंभीर रूप से जली

पुलिस उपायुक्त (साउथ) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि महिला गंभीर रूप से जली हुई थी. महिला ने बयान दिया कि उसकी पति से साथ कहासुनी हुई, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया. पुलिस को घटनास्थल से प्लास्टिक की कैन और माचिस की तीलियां मिली हैं. वहीं, महिला के भाई चंद्र शेखर पांडे, उसके पति और पडो़सी मुन्ना शर्मा के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. उसके भाई ने किसी तरह का शक नहीं जताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.