ETV Bharat / city

मां-बेटी की चाकू से गोदकर हत्‍या, फ्लैट में खून से लथपथ मिला शव

author img

By

Published : Mar 9, 2020, 1:57 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 2:20 PM IST

दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाना क्षेत्र में मां-बेटी की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के शरीर पर चाकू के कई गहरे जख्म हैं. इससे साफ है कि बेरहमी से हत्या की गई है. पुलिस सूत्रों की माने तो फ्रेंडली इंट्री से साफ है कि किसी जानने वाले ने हत्या की है.

Mother and daughter  brutally murdered with knife in New Ashok Nagar east delhi
मां-बेटी की चाकू से गोदकर हत्‍या

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाना क्षेत्र में मां-बेटी की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. दोनों के शव फ्लैट से बरामद हुए हैं. मृतक की पहचान 45 वर्षीय सुमिता और 25 वर्षीय स्मृता के रूप में हुई है. पति की मौत के बाद सुमिता बेटी स्मृता के साथ न्यू अशोक नगर थाना अंतर्गत वसुंधरा एन्क्लेव के मानसारा अपार्टमेंट में रहती थी.

मां-बेटी की चाकू से गोदकर हत्‍या


फ्लैट में मिला मां-बेटी का शव
आज सुबह जब काम करने वाली सुमिता के फ्लैट में पहुंची तो मां-बेटी का शव खून से लथपथ पड़ा था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सुमिता इवेंट मैनेजमेंट का काम करती थी, जबकि बेटी हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की ट्रेनिंग ले रही थी.



बेरहमी से किया गया कत्ल
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के शरीर पर चाकू के कई गहरे जख्म हैं. इससे साफ है कि बेरहमी से हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. सोसायटी में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस सूत्रों की माने तो फ्रेंडली इंट्री से साफ है कि किसी जानने वाले ने हत्या की है.

Last Updated : Mar 9, 2020, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.