ETV Bharat / city

दिल्ली में कोविड-19 से जान गंवाने वाले 21 हजार से अधिक परिवारों को सहायता मिली

author img

By

Published : Dec 13, 2021, 7:53 PM IST

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले 21 हजार से अधिक परिवारों को आर्थिक मदद दी जा चुकी है. इसके अलावा और भी कई योजनाओं का लाभ उन्हें दिया जा रहा है. पढ़िए दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने और क्या-क्या जानकारी दी.

दिल्ली
दिल्ली

नई दिल्ली: कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले 21 हजार 235 लोगों के परिवारों को 50 हजार रुपये की एकमुश्त सहायता राशि दी गई है. इसके अलावा दिल्ली में 7,955 लोगों को हर महीने 2500 रुपये मासिक पेंशन दी जा रही है. जिसमें अभी तक कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 106 करोड रुपये की सहायता राशि दी गई है. साथ ही केजरीवाल सरकार द्वारा अब तक 4.06 करोड रुपये की मासिक पेंशन सहायता राशि दी गई. यह जानकारी समाज एवं परिवार कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने दी है.


दिल्ली सरकार के समाज एवं परिवार कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि कोविड-19 के कारण जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है. उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. आवेदकों को किसी भी तरह की डॉक्यूमेंटेशन में परेशानी ना आए, इसलिए एसडीएम टीम लोगों के घर-घर जाकर वेरिफिकेशन कर रही है. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना के तहत 21 हजार 235 आवेदकों को 50 हजार रुपये की एकमुश्त सहायता राशि दी जा चुकी है. इसके अलावा 7,955 लोगों को 2500 मासिक पेंशन मिलने लगी है. मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने बताया कि 12 हजार 668 आवेदकों ने मासिक पेंशन के लिए आवेदन किया था जिसमें से 9,484 लोगों के आवेदन मंजूर हो गए हैं.

कोरोना से जान गंवाने वाले 21 हजार परिवारों को मिली आर्थिक मदद

ये भी पढ़ें - Delhi Violence: 10 महीनों से कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे पब्लिक प्रोसिक्यूटर, लगा जुर्माना


वहीं समाज एवं कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली के उन सभी घरों से संपर्क किया. जिनमें कोविड-19 के कारण मौत हुई थी. ऐसे मामले भी थे, जहां परिवार ने मुआवजा योजना का विकल्प नहीं चुना था. अभी तक चार करोड़ छह लाख 42 हज़ार 500 की मासिक पेंशन सहायता दी गई है. साथ ही कहा कि कुछ ऐसे भी आवेदन आए जहां पर मौत नहीं हुई लेकिन सहायता के लिए आवेदन कर दिया गया था.


जुलाई माह में दिल्ली सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना की शुरुआत की गई. जिसके जरिए उन परिवारों को आर्थिक सहायता दी जा रही है जिन्होंने कोरोना के कारण अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है. मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना के तहत उन परिवारों को 50 हजार रुपये की एकमुश्त राशि और 2500 रुपये मासिक पेंशन दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.