ETV Bharat / city

आस्तीन के सांप: दुष्कर्म के आराेपियाें में परिचिताें की संख्या जानकर हैरान रह जाएंगे आप

author img

By

Published : Feb 25, 2022, 5:31 PM IST

पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राजधानी में महिलाओं के साथ होने वाले सभी अपराधों में बीते वर्ष वृद्धि दर्ज की गई है. दुष्कर्म के मामलों में जहां 22 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है तो वहीं छेड़छाड़ के मामलों में 18 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

दिल्ली
दिल्ली

नई दिल्लीः राजधानी में महिलाओं से हुई दुष्कर्म की घटनाओं में 98.5 फीसदी वारदातों में उनके परिचित ही आरोपी निकले हैं. पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना द्वारा जारी किए गए आंकड़े बताते हैं कि दुष्कर्म के 45 फ़ीसदी मामलों में आरोपी महिला के दोस्त या पारिवारिक दोस्त थे. 28 फ़ीसदी दुष्कर्म की वारदातों में अन्य परिचित शामिल थे जबकि 13 फ़ीसदी वारदातों को रिश्तेदार द्वारा अंजाम दिया गया. 11 फीसदी वारदातों में पड़ोसी और 1 फ़ीसदी वारदातों में सहकर्मी शामिल रहे. केवल डेढ़ फीसदी ऐसी वारदातें थी जिसमें दुष्कर्म करने वाले शख्स को पीड़िता नहीं जानती थी.

पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राजधानी में महिलाओं के साथ होने वाले सभी अपराधों में बीते वर्ष वृद्धि दर्ज की गई है. दुष्कर्म के मामलों में जहां 22 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है तो वहीं छेड़छाड़ के मामलों में 18 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा काफी प्रयास किये जा रहे हैं. हाल ही में दिल्ली पुलिस ने 48 पिंक बूथ भी खोले हैं जहां महिलाओं की शिकायत दर्ज की जा रही है. उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा 2021 में 1.81 लाख महिलाओं को सुरक्षा के लिए आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया है.

राजधानी में महिलाओं के खिलाफ बढ़े अपराध
राजधानी में महिलाओं के खिलाफ बढ़े अपराध

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में हुए बड़े अपराध पर कहां तक पहुंची जांच, सुनिए पुलिस कमिश्नर की जुबानी


पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा दिल्ली पुलिस के लिए प्राथमिकता है. दिल्ली पुलिस द्वारा असुरक्षित जगह चिन्हित कर वहां पर प्रखर वैन को तैनात किया जाता है. लड़कियों के स्कूल और कॉलेज के पास विशेष तौर पर पुलिस की तैनाती की जाती है. बीट में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. दिल्ली के कई जिलों में महिला डीसीपी एवं थानों में महिला एसएचओ को लगाया गया है. 60 दिनों के अंदर दुष्कर्म के मामले में पुलिस आरोप पत्र दाखिल करती है. इसके अलावा महिला अपराधों की जांच महिला पुलिस कर्मी द्वारा ही की जाती है ताकि पीड़िता असहज न हो.


इसे भी पढ़ेंः सड़क हादसों में हो रही आतंकी हमलों से ज्यादा मौत, पुलिस कमिश्नर ने दिए सेफ्टी टिप्स

महिलाओं की सुरक्षा को दुरुस्त करने के लिए दिल्ली पुलिस ऐसे जगहों को चिन्हित करती है जहां पर उनके खिलाफ अधिक अपराध होते हैं. वर्ष 2021 में ऐसे कुछ क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं जिनमें बिंदापुर, द्वारका साउथ, द्वारका नॉर्थ, सागरपुर, न्यू उस्मानपुर, सुल्तानपुरी, निहाल विहार, प्रेम नगर, केएन काटजू मार्ग, समय पुर बादली, आनंद पर्वत, लक्ष्मी नगर, मयूर विहार, खजूरी खास, गोविंदपुरी, भारत नगर और उत्तम नगर शामिल हैं. इन इलाकों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा खास तरीके से काम किया जा रहा है.

दिल्ली पुलिस के आंकड़े.
दिल्ली पुलिस के आंकड़े.

दिल्ली में महिला अपराध के आंकड़ेंः

अपराध 2020 2021
दुष्कर्म 1618 1969
छेड़छाड़ 2067 2429
फब्ती कसना 411 421


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.