ETV Bharat / city

स्नैचिंग कर आरोपी हुआ गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 19, 2022, 8:12 PM IST

मोहन गार्डन पुलिस ने एक महिला राहगीर से मोबाइल छीनकर भागने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है, इसकी पहचान उत्तम नगर के नवादा गांव निवासी नाजिम खान के रूप में हुई है.

mohan garden police arrested snatcher in delhi
mohan garden police arrested snatcher in delhi

नई दिल्ली: मोहन गार्डन पुलिस ने एक महिला राहगीर से मोबाइल छीनकर भागने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है, इसकी पहचान उत्तम नगर के नवादा गांव निवासी नाजिम खान के रूप में हुई है.

द्वारका के डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि 14 फरवरी को पीसीआर कॉल से नजफगढ़ रोड के मेट्रो पिलर नम्बर 753 के पास से एक महिला से मोबाइल स्नैचिंग की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि द्वारका मोड से उत्तम नगर स्थित घर वापसी के दौरान जब वो पिलर नम्बर 753 के पास पहुंची थी तो एक शख्स पीछे से उसका मोबाइल छीन कर भाग गया.

स्नैचिंग कर बिल्डिंग के छत पर चढ़ा फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार
जब वह और आसपास के लोगों ने उसका पीछा किया, तो वह एक इमारत में घुस गया, और फिर उसकी छत पर पहुँच गया और बगल की इमारत की छत पर कूद कर भाग निकला. महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर एएसआई हंस कुमार, विनोद कुमार और हेड कांस्टेबल अनिल कुमार की टीम आरोपी को पकड़ने में लगी हुई है.पुलिस टीम ने चार किलोमीटर के दायरे में लगे करीब 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और उसके रास्ते का अनुसरण करते हुए 17 फरवरी को उसे नवादा से पकड़ लिया. पुलिस ने उसके पास से महिला का मोबाइल बरामद कर, उसे गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.