ETV Bharat / city

मोहन गार्डन पुलिस ने 7 नाइजीरियन को किया गिरफ्तार, नहीं था कोई डॉक्यूमेंट

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 8:56 PM IST

Nigerian Arrested
सात नाइजीरियन गिरफ्तार

दिल्ली के मोहन गार्डेन पुलिस ने अवैध रूप से इलाके में रह रहे सात नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. राजधानी में दिल्ली पुलिस नाइजीरियनों की पकड़ के लिए लगातार उनकी जांच और पूछताछ में लगी रहती है.

नई दिल्ली : दिल्ली में रह कर ड्रग्स के कारोबार (Drugs Business) में लिप्त हो रहे नाइजीरियनों की पकड़ के लिए पुलिस लगातार इनकी जांच और पूछताछ में लगी रहती है. इसी क्रम में मोहन गार्डेन पुलिस (Mohan Garden Police) ने अवैध रूप से इलाके में रह रहे सात नाइजीरियन (Nigerians in Delhi) को गिरफ्तार किया है. ये दिल्ली में मोहन गार्डेन इलाके में किराए के मकान पर रह रहे हैं.

हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र, कॉन्स्टेबल शिवम, कॉन्स्टेबल गौरव, कॉन्स्टेबल राजेश, कॉन्स्टेबल संदीप और महिला कांस्टेबल चांदनी की टीम ने सातों नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नाइजीरियन की पहचान पॉल चिगोजी चीमा, विजन उदोमेजुआ, क्रिस्टियन ओसाजुवा, मैरी अमाका चिके, इबेले नवामालुबिया, फ्रांसिस और डेनियल के रूप में हुई है. ये सभी नाइजीरियन के रहने वाले हैं.

पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान इलाके में घूम रहे सातों नाइजीरियन से पूछताछ के दरम्यान वीजा और पासपोर्ट की मांग की, जिसे वो नहीं दे पाए. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सभी नाइजीरियनों को नरेला के लामपुर सेवा सदन में भेज दिया है, जहां से उन्हें वापस उनके देश भेज दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : ड्रग्स तस्करी करने वाला नाइजीरियन गिरफ्तार, हिरासत में 6 मोबाइल रिसीवर

ये भी पढ़ें : नाइजीरियन की रसोई में बिना वीजा और पासपोर्ट के रह रहे थे 3 विदेशी नागरिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.