ETV Bharat / city

लेडी रॉबर गैंग की चार महिला आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 25, 2022, 12:48 PM IST

राह चलते अगर कोई महिला आप से लिफ्ट मांगती है, और आप मदद करने की नीयत से उसे लिफ्ट देते हैं. तो हो जाइए खबरदार! क्योंकि आप भी हो सकते हैं किसी लेडी रॉबर गैंग के शिकार.

लेडी रॉबर गैंग की चार महिला आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लेडी रॉबर गैंग की चार महिला आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सक्रिय एक ऐसे ही लेडी रॉबर गैंग की चार सदस्यों को मोहन गार्डन पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है, जो लिफ्ट मांगने के नाम पर बाइक सवार को रोकती थी, फिर गैंग की अन्य सदस्यों के साथ मिल कर मारपीट कर बाइक सवार को लूट कर फरार हो जाती थी.

द्वारका के एडिशनल डीसीपी विक्रम सिंह के अनुसार, इस मामले में गिरफ्तार महिलाओं की पहचान बबली मौसम, आशा, मनीषा और मुस्कान के रूप में हुई है. ये सभी नजफगढ के धरमपुरा की रहने वाली हैं. इनके पास से हजार कैश बरामद किया गया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी, बबली पर तीन जबकि मनीषा पर एक आपराधिक मामले दर्ज हैं.

लेडी रॉबर गैंग की चार महिला आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
डीसीपी ने बताया कि 22 मार्च को, तड़के सुबह पीसीआर कॉल से मोहन गार्डन थाना की पुलिस को लेडी रॉबरों द्वारा बाइक सवार से कैश लूट की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची टीम को पीड़ित शिकायतकर्ता ने बताया कि वो तड़के द्वारका मोड़ से नजफगढ जाने के लिए निकला था. इस दौरान जब वो विपिन गार्डन के गंदा नाला के पास पहुंचा था, तो उसने देखा कि एक महिला ने लिफ्ट लेने के लिए उसे रुकने का इशारा दिया.जैसे ही उसने बाइक रोकी, 3 और महिला पीछे से निकल कर उसके पास आ गयी। एक नए उसके बाइक की चाभी निकालने की कोशिश की, जबकि एक महिला ने हेलमेट से उसके सिर पर हमला कर दिया, उसके साथ मारपीट की और फिर उसके पॉकेट से 2 हजार कैश लूट कर मौके से फरार हो गयी.शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया. एसएचओ मोहन गार्डन की देखरेख में एसआई मनीष कुमार, कॉन्स्टेबल जय प्रकाश और महिला कॉन्स्टेबल अनिता की टीम का गठन कर जांच और आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया.पुलिस टीम ने इस मामले में त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए उनकी तलाश शुरू की, और 4 महिला आरोपियों को पास के जंगलों से दबोच लिया। इनके पास से लूट गए कैश को भी बरामद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की जांच में जुट गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.