ETV Bharat / city

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, ऑटो बरामद

author img

By

Published : Feb 19, 2022, 2:55 PM IST

मोहन गार्डन पुलिस ने ऑटो लिफ्टिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान सोनू के रूप में हुई है. वह यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला है.

mohan garden police arrested autolifter in delhi
mohan garden police arrested autolifter in delhi

नई दिल्ली: ऑटो लिफ्टिंग के मामले में मोहन गार्डन पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान सोनू के रूप में हुई है. वह यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला है, पुलिस ने इसके पास एक ऑटो बरामद किया गया है.


द्वारका के डीसीपी शंकर चौधरी ने कहा कि जिले में हो रही ऑटो लिफ्टिंग की घटनाओं को देखते हुए पुलिस क्षेत्र में लगातार संदिग्ध वाहनों की जांच में जुटी है.

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, ऑटो बरामद
इसी क्रम में 18 फरवरी को मोहन गार्डन थाने के एसएचओ राजेश मौर्य की निगरानी में एचसी रमेश कुमार, डीएचजी प्रवीण व बीर सिंह की टीम ककरौला नाला पर पिकेट लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी.इस दौरान जब पुलिस वहां पहुंची और ऑटो को रोकने का इशारा किया तो चालक ने ऑटो लेकर भागने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर चालक को ऑटो समेत दबोच लिया. हालांकि सवार अन्य व्यक्ति भागने में सफल रहा, लेकिन जांच से पता चला कि ऑटो पर नकली नंबर प्लेट था, जिसे सरोजिनी नगर इलाके से चुराया गया था. पूछताछ में उसने अपने साथी का नाम करण बताया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.