ETV Bharat / city

गंदगी में जीने को मजबूर खिड़की एक्सटेंशन के लोग, विधायक-पार्षद नहीं कर रहे सुनवाई

author img

By

Published : Aug 22, 2020, 6:24 PM IST

MLA and Councilor are not doing cleanliness in Khirki Extension area
खिड़की एक्सटेंशन गंदगी साफ-सफाई एमसीडी नगर निगम पार्षद विधायक

खिड़की एक्सटेंशन में आरडब्लूए के प्रेसिडेंट देवदत्त शर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि एमसीडी की तरफ से साफ-सफाई करने वाला कोई नहीं आता. इसके लिए उन्होंने कई बार शिकायत की है और मजबूरी में खुद से ही सफाई करवाते हैं.

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन में रहने वाली जनता आज भी कूड़े और गंदगी में जी रही है. मालवीय नगर विधानसभा और ग्रेटर कैलाश विधानसभा होने के चलते यहां के लोगों की सुनवाई न तो ग्रेटर कैलाश विधानसभा के विधायक कर रहे हैं और न ही मालवीय नगर विधानसभा के विधायक सोमनाथ भारती.

'विधायक और एमसीडी नहीं करते काम'

'विधायक और एमसीडी नहीं करते काम'

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए RWA फेडरेशन के प्रेसिडेंट संदीप सैनी ने कहा कि स्थानीय विधायक के साथ ही निगम पार्षद भी कोई काम नहीं करतीं. सैनी ने कहा कि दो साल पहले उन्होंने इलाके से 275 ट्रक कूड़ा उठाया था. इस कूड़े को उठवाने के लिए निगम पार्षद ने मना कर दिया था. इसके लिए उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट के आदेश के बाद वो कूड़ा हटवाया गया था.


वहीं आरडब्लूए के प्रेसिडेंट देवदत्त शर्मा ने बताया कि एमसीडी की तरफ से साफ-सफाई करने वाला कोई नहीं आता. इसके लिए उन्होंने कई बार शिकायत की है और मजबूरी में खुद से ही सफाई करवाते हैं.


'शिकायत के बाद भी नहीं होती कार्रवाई'

आर एस ब्लॉक के प्रेसिडेंट गोविंद जोशी ने बताया कि जिस जगह पर कूड़ा जमा हुआ है, यहां पर पहले पार्क हुआ करता था. लेकिन आज निगम की लापरवाही के चलते पार्क पूरी तरीके से कूड़ा घर में तब्दील हो चुका है. स्थानीय विधायक और एमसीडी के निगम पार्षद यहां से नदारद हैं


वहीं आर ब्लॉक के प्रेसिडेंट ईश्वर सैनी बताया कि काफी शिकायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती. लेकिन जब वे विधायक और निगम पार्षद से मिलते हैं तो दोनों कहते हैं कि घबराइए मत काम जल्दी हो जाएगा. लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी विधायक और निगम पार्षद कोई सुध लेने के लिए तैयार नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.