ETV Bharat / city

कोरोना योद्धाओं को समर्पित आज का जन्मदिन- विधायक अजय दत्त

author img

By

Published : Jul 14, 2020, 7:21 PM IST

राजधानी दिल्ली में अंबेडकर नगर विधानसभा के विधायक अजय दत्त ने आज अपना जन्मदिन खास तरीके से मनाया. इस मौके पर उन्होंने जरूरतमंद लोगों को राशन बांटा और पौधारोपण भी किया.

MLA Ajay Dutt distributed ration to needy on his birthday in Ambedkar Nagar
कोरोना योद्धाओं को समर्पित आज का जन्मदिन

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर विधानसभा के विधायक अजय दत्त ने आज अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्होंने ईटीवी भारत की टीम के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने केजरीवाल सरकार द्वारा अब तक के किए सभी कार्यों पर अपनी बात रखी. साथ ही जन्मदिन के मौके पर क्या क्या गतिविधियां उनके द्वारा की जाएंगी उसपर भी विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि जब देश में कोरोना वायरस का संकट आया तो दिल्ली सरकार ने लोगों की यथासंभव मदद की है.

कोरोना योद्धाओं को समर्पित आज का जन्मदिन

करते रहेंगे सेवा

विधायक अजय दत्त ने बताया कि वह अपना जन्मदिन कोरोना योद्धाओं को समर्पित करके मना रहे हैं. उनके नाम पर पौधारोपण किया. वहीं इस दौरान मोहल्ला क्लिनिक में जाकर डॉक्टर्स को पीपीई किट्स बांटी जाएगी. साथ ही लोगों को मास्क और राशन बांटा जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि वे आगे भी लोगों की सेवा करते रहेंगे.

वहीं उन्होंने कहा कि इस बार उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया था कि जन्मदिन के अवसर पर माला और गुलदस्ते ना लाएं. वे यह सब कोरोना वॉरियर्स को समर्पित करें. उन्होंने बताया कि दिल्ली में 80 हजार लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि पीएम ने भी दिल्ली सरकार के कार्यों की तारीफ की है.

जनता की लगातार मदद कर रही केजरीवाल सरकार

इस मौके पर विधायक ने कहा कि दूसरे कार्यकाल में दिल्ली की केजरीवाल सरकार लगातार आम जनता की मदद कर रही है. हम लोग भी जितना हो रहा है आम जनता की सेवा में लगे हुए हैं. अंबेडकर नगर विधानसभा में लोगों को राशन की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा है. फिर भी अगर कहीं से भी हमें जानकारी मिल रही है तो हम वहां पहुंचकर जरूरतमंद लोगों में राशन वितरण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य नर सेवा है. जिसके लिए वे दिनरात मेहनत कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.