ETV Bharat / city

हत्या के मामले में पैरोल पर जेल से बाहर आए युवक को बदमाशों ने मारी गोली

author img

By

Published : Apr 8, 2022, 11:04 AM IST

शाहदरा जिला के जगतपुरी थाना क्षेत्र में एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. गंभीर हालत में उसे हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वह हत्या के मामले में कुछ दिन पहले जेल से पैरोल पर बाहर आया था.

delhi crime update news
दिल्ली अपराध समाचार

नई दिल्ली : शाहदरा जिला के जगतपुरी थाना क्षेत्र में हत्या के एक मामले में जेल से पैरोल पर बाहर आए गौरव नाम के युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. गंभीर हालत में उसे हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, घटना जगतपुरी थाना क्षेत्र के चंदू पार्क इलाके की है. गौरव पर बदमाशों ने एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग कर दी. गौरव को पीठ में गोली लगने से घायल हो गया है. आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

शाहदरा में बदमाशों ने युवक को मारी गोली

बताया जा रहा है कि गौरव आनंद विहार इलाके में हुई एक हत्या के मामले में जेल में बंद था. कुछ दिन पहले ही वह जेल से पैरोल पर बाहर आया था. गुरुवार रात तकरीबन 9:00 बजे चंदू पार्क इलाके में उसे गोली मार दी गई. उसे किसने गोली मारी इस बात का पता नहीं चला है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के छावला में स्कूटी-बाइक की टक्कर, दादा घायल पोते की माैत

गौरव अपराधिक किस्म का व्यक्ति है. इसलिए माना जा रहा है कि आपसी रंजिश की वजह से उसके हत्या का प्रयास किया गया है. फिलहाल पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा जा रहा है. ताकि आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार क्या जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.