ETV Bharat / city

गाजियाबाद : बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट को मारी गोली, लूट लिए लाखों रुपये

author img

By

Published : Jul 15, 2021, 12:53 AM IST

Updated : Jul 17, 2021, 6:16 AM IST

गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में प्राइवेट कंपनी के कलेक्शन एजेंट को तीन बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर पैसों से भरा बैंग लूटकर फरार हो गए. घायल कलेक्शन एजेंट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

collection agent for opposing loot in ghaziabad
बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट को मारी गोली, लूट लिए लाखों रुपये

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में प्राइवेट कंपनी के कलेक्शन एजेंट को तीन बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगी हालत में ही कलेक्शन एजेंट ने बदमाशों का जमकर मुकाबला किया. कलेक्शन एजेंट के पास मौजूद लाखों रुपये नकदी से भरा हुआ बैग लूटने में भी बदमाश कामयाब हो गए. हालांकि खुद की जान बचाने के लिए कलेक्शन एजेंट ने हाईवे के पास वाली सड़क से नीचे छलांग लगा दी. पुलिस के पास बदमाशों का कोई सुराग नहीं है.

बताया जा रहा है कि प्राइवेट कंपनी के कलेक्शन एजेंट का नाम रविंद्र है, जो गाजियाबाद के लाल कुआं इलाके से विजयनगर जा रहा था. उसके पास रुपयों से भरा हुआ बैग था. जैसे ही उसने हाईवे के पास से बाइक शांति नगर की तरफ मोड़ने की कोशिश की, उसी दौरान बाइक पर सवार 3 बदमाश आ गए. उन्होंने कलेक्शन एजेंट से बैग लूटने की कोशिश में गोलियां चलाई.

कलेक्शन एजेंट को तीन बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी

ये भी पढ़ें : दोस्तों के साथ शराब पीने गए युवक की हत्या, खून से लथपथ मिला शव

चश्मदीद ने बताया कि एक के बाद एक कई गोलियां चलने की आवाज आई. कलेक्शन एजेंट ने बदमाशों का जमकर मुकाबला भी किया. बदमाश गोलियां चलाते रहे. इस बीच बदमाशों ने बैग भी लूट लिया. रविंद्र ने इस बीच खुद की जान बचाने के लिए हाईवे के पास वाली सड़क से नीचे की तरफ छलांग लगा दी. इस बीच रविंद्र की उंगली और कंधे पर गोली लगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रविंद्र को अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

ये भी पढ़ें : नोएडा: इंटरनेशनल कॉल को लोकल कॉल में कन्वर्ट करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

इस व्यस्त हाईवे के पास बदमाश अक्सर वारदात को अंजाम देकर फरार भी हो जाते हैं, लेकिन पुलिस को कुछ भी पता नहीं चलता है. हालांकि पुलिस दावा जरूर कर रही है कि जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Last Updated :Jul 17, 2021, 6:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.