ETV Bharat / city

दिल्ली में दिनदहाड़े बिल्डर को मारी गोली, चश्मदीद ने बताई वारदात

author img

By

Published : Aug 23, 2022, 5:22 PM IST

दिल्ली में बदमाशों ने बिल्डर को गोली मारी miscreants shot the builder है. इलाके में दहशत का माहौल है. वारदात की जगह से देखिए हमारी रिपोर्ट.

मौके पर पुलिस
मौके पर पुलिस

नई दिल्ली: राजधानी के बुराड़ी थाना Burari police station इलाके में दिनदहाड़े सरेराह बाइक सवार बदमाशों ने बिल्डर के ऊपर कई राउंड गोलियां चलाईं. वारदात के बाद हमलावर बाइक छोड़कर फरार है. गंभीर हालात में शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल में एडमिट कराया गया है. वारदात को मंगलवार दोपहर में अंजाम दिया गया. बिल्डर अमित गुप्ता अपने ऑफिस गाड़ी से आ रहे थे. जैसे ही अमित अपनी गाड़ी से उतरे पीछे से आ रहे दो बाइक सवार बदमाशों ने उनके ऊपर गोलियों से हमला कर दिया. अमित गुप्ता को दो गोली लगी है.

ग्राउंड पर ईटीवी भारत

मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि दो बदमाश बाइक पर आए थे, जिनका चेहरा ढका हुआ था और गाड़ी से उतरते ही बिल्डर अमित गुप्ता पर दनादन फायरिंग कर दी. बुराड़ी इलाके में पहले भी गोगी ओर टिल्लू ताजपुरिया गैंग के बीच वारदात हो चुकी है. लगातार इस तरह की घटनाएं इलाके में सामने आ रही हैं. इसके बाद इलाके के लोग सकते में हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस रंगदारी और आपसी रंजिश के एंगल को भी ध्यान में रखकर मामले की पड़ताल कर रही है. साथ ही जिस बाइक पर हमलावर आये थे वो भी चोरी की बताई जा रही है.

पुलिस तमाम पहलुओं से पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. साथी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान भी लगातार की जा रही है. इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने चार अलग-अलग तीट बनाई है. दावा किया जा रहा है कि जल्द पूरे मामले को सुलझा कर हमलावरों की पहचान की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.