ETV Bharat / city

महिला से लूट का CCTV फुटेज आया सामने, देखें कैसे लुटेरे को मात दे रही महिला

author img

By

Published : Aug 30, 2021, 10:57 PM IST

उत्तरी बाहरी दिल्ली के बवाना में महिला से लूट की CCTV फुटेज सामने आई है. महिला बैंक से पैसा लेकर घर आर रही थी, तभी लुटेरों ने महिला पर हमला बोल दिया. महिला के पास दो लाख पचास हज़ार रुपये कैश था. लुटेरे बैंक से ही महिला का पीछा कर रहे थे.

CCTV में कैद हुई  वारदात
CCTV में कैद हुई वारदात

नई दिल्ली: राजधानी में लुटेरों के हौसले बुंलद हो गए हैं. सरेआम लूटपाट हो रही है. ऐसे ही एक मामले में महिला बैंक से पैसा निकालकर घर आ रही थी. पहले से घात लगाए बुलेट सवार बदमाशों ने महिला पर धावा बोल दिया, महिला ने बहादुरी दिखाते हुए जमकर मुकाबला किया, जिसकी तस्वीरें वहां लगे CCTV में कैद हो गई. हालांकि, महिला से लुटेरे 50 हजार रुपये लूटने में सफल रहे. पुलिस जांच कर रही है.

देश की सबसे स्मार्ट पुलिस दिल्ली पुलिस भी अबतक कुछ नहीं कर पाई है, ये उस वक्त पता चला, जब बवाना की ईश्वर कालोनी की रिटायर्ट अध्यापिका बैंक से दो लाख पचास हज़ार रुपए कैश लेकर अपने घर जा रही थी. बीच रास्ते में बाइक सवार 3 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट की ये पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई है. तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला बदमाशों से किस तरह मुक़ाबला कर रही है.

CCTV में कैद हुई वारदात
इसे भी पढ़ें: अवैध शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा, 200 क्वार्टर शराब बरामद

इसे भी पढ़ें: लिव इन में रह रही लड़की की हत्या, पढ़ें इस हफ्ते की Crime Report

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.