ETV Bharat / city

विकास नगर: प्रॉपर्टी डीलर को हथियार दिखाकर बदमाशों ने सोने की चेन लूटी

author img

By

Published : Feb 24, 2021, 4:29 PM IST

आउटर दिल्ली के रणहौला थाना इलाके में स्कूटी पर सवार दो बदमाश प्रॉपर्टी डीलर के साथ लूटपाट कर फरार हो गए. सीसीटीवी में कैद हुई लूटपाट की वारदात में बदमाशों के हाथ में हथियार नजर आ रहा है.

miscreants looted the gold chain from the property dealer in Delhi
गुप्ता एनक्लेव

नई दिल्ली: आउटर दिल्ली के रणहौला थाना इलाके के विकास नगर स्थित गुप्ता एनक्लेव में आज सुबह 5 बजे के करीब स्कूटी पर सवार 2 बदमाशों ने हथियार दिखाकर प्रॉपर्टी डीलर की सोने की चेन लूट ली. लूटपाट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. बदमाशों ने हेलमेट पहना हुआ था.

बदमाशों ने हथियार दिखाकर प्रॉपर्टी डीलर को लूटा

प्रॉपर्टी डीलर को धमकाया

सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि 2 व्यक्ति अपने हाथ में कप लिए सड़क पर चाय पीते दिख रहे हैं. एक युवक पैदल आता दिख रहा है. वहीं दूध की एक दुकान भी है. इसी समय हेलमेट पहने स्कूटी पर सवार 2 लोग आते हैं. जिनके हाथ में हथियार है. प्रॉपर्टी डीलर विनोद अरोड़ा के दफ्तर में आकर बदमाश पहले तो उन्हें धमकी देते हैं और तुरंत फायरिंग करते हैं.

ये भी पढ़ें:-स्पेशल स्टाफ और बुराड़ी पुलिस ने चीटिंग करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़

यह सब देख वहां खड़े लोग डर कर पीछे हट जाते जाते हैं. प्रॉपर्टी डीलर विनोद अरोड़ा ने गोली चलने के बाद बदमाशों का मुकाबला करना चाहा तभी एक बदमाश ने उनके गले में लटकी साढ़े छह तौले की चेन झपटकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.