ETV Bharat / city

किशोरी को बंधक बनाकर घर से सोना-चांदी और कैश लूटे, CCTV फुटेज आया सामने

author img

By

Published : Jul 25, 2021, 5:31 PM IST

राजधानी दिल्ली में आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक युवती को बंधक बनाकर बदमाशों ने करीब 20 लाख रुपये लूट लिए. इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ आया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

miscreants looted 20 lakh rupees
बंधक बनाकर लूट की वारदात

नई दिल्ली : दिल्ली के जहांगीरपुरी में बदमाशों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घर में युवती को बंधक बनाकर बदमाशों ने करीब 20 लाख रुपये लूट लिए. चार की संख्या में आए हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने युवती को शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

यह पूरा मामला सी ब्लॉक का है, यहां परिवार के लोग अपने काम से घर के बाहर गए हुए थे. युवती घर में अकेली थी. इसी बीच चार की संख्या में बदमाशों ने घर को निशाना बनाया. दो लोग घर के बाहर खड़े हुए और 2 लोग घर के अंदर पहुंचे. यहां युवती को चाकू की नोक पर बंधक बना लिया. घर में रखा हुआ करीब 30 तोला सोना-चांदी और तीन लाख कैश लेकर यह बदमाश फरार हो गये.

बंधक बनाकर लूट की वारदात

ये भी पढ़ें : लोगों से ठगी करने वाली गाजियाबाद की सबसे बड़ी गैंग का पर्दाफाश, 30 आरोपी गिरफ्तार

बदमाशों की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा सकता है कि घर के बाहर दो की संख्या में बदमाश खड़े हुए हैं और निगरानी कर रहे हैं. इसी समय दो बदमाश घर के अंदर से बैग लेकर बाहर निकते हैं. यह पूरा मामला 23 जुलाई की शाम करीब छह बजे का है. इस घटना के बाद से पूरा परिवार सहमा हुआ है.

ये भी पढ़ें : मोहन गार्डन : शराब पीने के लिए नहीं दिए रुपये, तो मार दी गोली

वहीं, सीसीटीवी की फुटेज सामने आने के बावजूद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली है. इस मामले को 24 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है और पुलिस अभी जांच का आश्वासन ही दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.