ETV Bharat / city

जाफराबाद: बच्चे को अगवा कर भाग रहे थे किडनैपर, लोगों ने पकड़कर दिया कूट

author img

By

Published : Oct 21, 2019, 6:08 PM IST

miscreants Attempt to kidnap a child in Jafrabad delhi

दिल्ली के जाफराबाद इलाके में बदमाशों के द्वारा एक बच्चे को अगवा करने की नाकाम कोशिश की गई. स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. जबकि ऑटो में सवार उसके दो अन्य साथी ऑटो समेत फरार होने में कामयाब हो गए.

नई दिल्ली: राजधानी के जाफराबाद इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां एक दुकान पर बैठे 13 साल के मासूम बच्चे को अज्ञात लोग नशीला पदार्थ सुंघाकर ऑटो में अगवा कर ले गए, लेकिन उसी दौरान बच्चे को अचानक होश आ गया और उसने चिल्लाना शुरू कर दिया. बच्चा चलती ऑटो में से कूद गया. बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया. जबकि ऑटो में सवार उसके दो अन्य साथी ऑटो समेत फरार होने में कामयाब हो गए.

बच्चे को अगवा करने की कोशिश


बदमाशों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम
जानकारी के मुताबिक मोहम्मद जमील अपने परिवार के साथ जाफराबाद की गली नंबर 40 में रहता है. उसके परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं. उसका छोटा बेटा रेहान पास के ही ओरेकल पब्लिक स्कूल में पढ़ता है और कई बार स्कूल की छुट्टी होने पर वह अपने पिता की दुकान पर भी बैठ जाता है. बताया गया कि रविवार को छुट्टी होने की वजह से वह अपने पिता के कहने पर घर के निचले हिस्से में जाफराबाद रोड पर ही मौजूद दुकान पर बैठा था, तभी करीब पौने नौ बजे वहां एक युवक पहुंचा और उसने रेहान से एक किलो जौ (बकरे का खाना) पैक करने को कहा. बच्चा जौ निकालने के बाद जैसे ही दुकान के बाहर देखा, तो वो युवक गायब था.

miscreants Attempt to kidnap a child in Jafrabad delhi
स्थानीय निगम पार्षद

रेहान उस शख्स को देखने के लिए अपनी दुकान से बाहर आया, तभी एक आरोपी ने उसे रुमाल सुंघा दिया, जिसके चलते वह बेहोश हो गया. आरोपी शख्स ने रेहान को बोरे में डालकर अपने ऑटो में डाल लिया. रेहान के मुताबिक उसे कुछ देर में होश आया, तो उसने खुद को एक ऑटो रिक्शा में पाया और चिल्लाने लगा. रेहान ने ऑटो की रफ्तार धीमी देख ऑटो से छलांग लगा दी. हंगामे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली. स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी युवक की पहचान आसिफ निवासी मुस्तफाबाद के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

miscreants Attempt to kidnap a child in Jafrabad delhi
पीड़ित बच्चे का पिता


जाफराबाद थाने पर लोगों ने किया हंगामा
इलाके से बच्चा चोरी और आरोपी के पकड़े जाने की खबर जैसे ही फैली, लोग जाफराबाद थाने पहुंच गए. लोगों ने जाफराबाद रोड पर जाम लगा दिया. स्थानीय लोगों का कहना था कि क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग नहीं होने की वजह से इस तरह बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं.

Intro:उत्तर पूर्वी जिले के जाफराबाद इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां एक दुकान पर बैठे 13 साल के मासूम बच्चे को अज्ञात लोग नशीला पदार्थ सुंघाकर ऑटो में अगवा कर ले गए, गनीमत रही कि बच्चे को अचानक होश आ गया और उसने चिल्लाना शुरू कर दिया और वह चलते ऑटो में से कूद गया. बच्चे के चिल्लाने का शोर सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आरोपी को घेरकर पकड़ लिया जबकि ऑटो सवार उसके दो अन्य साथी ऑटो समेत फरार होने में कामयाब हो गए. सरेआम उस घटना से आसपास के इलाके में देर रात तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. फिलहाल जाफराबाद पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की मदद से उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है.


Body:जानकारी के मुताबिक मौहम्मद जमील अपने परिवार के साथ जाफराबाद की गली नंबर 40 में अपने परिवार के साथ रहते हैं, उनके परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं.उनका छोटा बेटा रेहान पास के ही ओरेकल पब्लिक स्कूल में पढ़ता है, और कई बार स्कूल की छुट्टी होने पर वह अपने पिता की दुकान पर भी कभी कभी बैठ जाता है. बताया जाता है कि रविवार हकी छुट्टी होने की वजह से रह अपने पिता के कहने पर घर के निचले हिस्से में मैन जाफराबाद रोड पर ही मौजूद दुकान पर बैठ था, तभीबरात करीब पौने नौ बजे एक युवक वहां पहुंचा और उसने रेहान से एक किलो जौ (बकरे का खाना) पैक करने को कहा, वहां के मुताबिक उसने जौ निकालने के बाद जैसे ही दुकान के बाहर देखा तो वह युवक गायब था.
बताया जाता है कि रेहान उस शख्स को देखने के लिए अपनी दुकान से बाहर आया तभी एक आरोपी ने उसे रुमाल सुंघा दिया, जिसके चलते वहां बेहोश हो गया. आरोपी शख्स ने रेहान को बोर में डालकर अपने ऑटो में डाल लिया. रेहान के मुताबिक उसे कुछ देर में होश आया तो उसने खुद को एक ऑटो रिक्शा में पाया और चिल्लाने लगा, रेहान ने ऑटो की रफ्तार धीमी होने ही ऑटो से छलांग लगा दी और जोर जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और उन्होंने रेहान को जबरन ऑटो में घसीटने वाले शख्स को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की. तब तक किसी ने रेहान के पिता को कॉल कर दिया. बेटे के साथ हुई घटना से जमील घबरा गए और दौड़कर मौके पर पहुंच गए.
हंगामे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और स्थानीय लोगों ने आरोपी आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.आरोपी युवक की पहचान आसिफ निवासी मुस्तफाबाद के रूप में हुई, पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरी कर दी. आरोपी युवक आसिफ और पीड़ित बच्चे का जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में लव जाकर मॉडिकल कराया और आरोपी की निशानदेही पर वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.सरेआम हुई बच्चे को अगवा किये जाने की इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

जाफराबाद थाने पर लोगों का हंगामा
इलाके से बच्चा चोरी और आरोपी के पकड़े जाने की खबर जैसे जैसे लोगों को पल मिल रही थी वैसे ही लोगों की भीड़ जाफराबाद थाने के बाहर खड़ी होती चली गई कुछ ही देर में लोगों में मैन जाफराबाद रोड पर जाम लगा दिया, थाने पर हंगामे की सूचना पाकर स्थानीय निगम पार्षद अब्दुल रहमान और मौजपुर निगम पार्षद रेशमा के पति नदीम अहमद भी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की,लेकिन लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे. स्थानीय लोगों का कहना था कि क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग नहीं होने की वजह से इस तरह के लोगों के हौसले बुलंद हैं और आए दिन इस तरह की चीजें सामने आ रही है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.

पीड़ित परिवार के घर पड़ोसी महिलाओं का तांता
मासूम रेहान के अगवा होने और सकुशल वापस आने की खबर जैसे ही आसपास की महिलाओं को लगी वैसे ही महिलाओं का पीड़ित परिवार के घर पर तांता लगना शुरू हो गया. महिलाओं का कहना था कि ऊपरवाले की दुआ से बच्चा रेहान सकुशल अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त हो गया. महिलाएं रेहान की माँ और अन्य परिजनों को दिलासा दिखा रही थीं कि कहीं न कहीं उनका बच्चा सकुशल वापस लौट आया है.







Conclusion:बच्चे के अपहरण के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा था और लोग आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे इसी को लेकर स्थानीय लोगों ने जाफराबाद थाने का भी घेराव किया, लोगों का कहना था कि आरोपी को जनक हवाले किया जाए ताकि वह उससे हिसाब चुकता कर लें. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन के बाद भीड़ थाने से हटी.

बाईट 1
मौहम्मद जमील
पीड़ित बच्चे के पिता

बाईट 2
अपहर्ताओं के चंगुल से छूटा बच्चा

बाईट 3
अब्दुर रहमान
स्थानीय निगम पार्षद

बाईट 4
नदीम अहमद
मौजपुर निगम पार्षद पति



थाने पर मौजूद कुछ लोगों के साथ वॉक थ्रू है.....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.